MP Guest Teachers Bharti: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 70 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इन्हें मिलेगा मौका

MP Guest Teachers Bharti: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार पद अब भी खाली हैं। इन रिक्तियों को अतिथि शिक्षकों से भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से 2 जुलाई तक ऑनलाइन होगी। mp-guest-teacher-Bharti-requirements 2025 atithi shikshak sarkari naukri online application full detail hindi News bps

MP Guest Teachers Bharti

MP Guest Teachers Bharti

हाइलाइट्स

  • ऑनलाइन होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
  • प्राचार्य शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी देंगे
  • अतिथि शिक्षकों की अटेंडेंस भी होगी ऑनलाइन

MP Guest Teachers Bharti News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पांच साल तक चली, लेकिन फिर भी लगभग 70 हजार पद खाली हैं। इन रिक्त पदों पर अब अतिथि शिक्षकों को रखा जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

publive-image

publive-image

publive-image

पिछले सत्र में कार्यरत गेस्ट टीचर आज से करें आवेदन

publive-image

अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के लिए एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर रिक्तियों की स्थिति प्राचार्य द्वारा दर्ज की जाएगी। इसमें यह जरूर देखा जाएगा कि जो शिक्षक उपलब्ध हैं, उनके द्वारा अध्यापन कराने के बाद कितने अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है। प्राचार्य स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी देंगे।  इसके बाद अतिथि शिक्षकों को रखा जाएगा। पिछले सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन की तारीख 30 जून से 2 जुलाई तक रहेगी। जबकि नए अतिथि शिक्षकों के आवेदन पांच जुलाई से लिए जाएंगे।

ऑनलाइन होगी अटेंडेंस

  • अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति देनी होगी।
  • पोर्टल पर खाली पदों की जानकारी पांच जुलाई तक प्रदर्शित की जाएगी।
  • आवेदन पांच जुलाई से सात जुलाई तक बुलाए जाएंगे।
  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
  • अतिथि शिक्षक की सेवाएं पूर्णत: अस्थायी है।
  • विद्यालय में नियमित शिक्षक की उपलब्धता होने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।
  • इसके पहले शाला प्रभारी उनकी शैक्षणिक, व्यवसायिक, शिक्षक पात्रता परीक्षा की जानकारी का परीक्षण कर पोर्टल पर प्रमाणित करेंगे।

ये भी पढ़ें:  Jabalpur Acid Attack: बचपन की सहेली पर एसिड अटैक, 1 महीने से बंद थी बातचीत, सरप्राइज के बहाने घूमने निकलीं

ये 5 से 7 जुलाई तक आवेदन करें

publive-image

अतिथि शिक्षकों के रखे जाने की द्वितीय चरण की प्रक्रिया पांच जुलाई से होगी। उनसे सात जुलाई तक आवेदन मांगे जाएंगे। मेरिट के अनुसार शाला का आवंटन नौ जुलाई तक किया जाएगा। उन्हें 10 से 12 जुलाई के बीच उपस्थित रहना होगा। किसी भी अतिथि शिक्षक को ऑफलाइन आमंत्रित नहीं किया जाएगा। नियमित शिक्षक की उपलब्धता होने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP में 83 कॉलेज की मान्यता खत्म: सरकार ने एडमिशन पर लगाई रोक, सबसे ज्यादा फर्जी कॉलेज ग्वालियर-रीवा में

MP Collage Fraud Scam

MP Collage Fraud Scam: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा के बाद एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और और इंदौर में जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित कई विश्वविद्यालयों से संबंधित कॉलेज फर्जी पाए गए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 19 कॉलेज ग्वालियर के निकले हैं। इस फर्जीवाड़ा के उजागर होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने की तैयारी कर ली है। साथ ही साथ इन सभी 83 कॉलेजों में छात्रों के नए सत्र से ए​डमिशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article