MP School Teachers Protest: सड़क पर MP के शिक्षक, ई-अटेंडेंस को लेकर नाराजगी, कहा-सिस्टम बंद नहीं किया तो करेंगे आंदोलन

MP School Teachers Protest: मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था को अव्यावहारिक बताते हुए विरोध शुरू कर दिया है। संगठन ने शासन को चेताया-आदेश निरस्त नहीं हुआ तो भोपाल में आंदोलन होगा। MP Govt School Teachers e-Attendance Protest Hamare Shikshak e-Governance Platform Hindi News bps

MP School Teachers Protest

MP School Teachers Protest

हाइलाइट्स

  • स्कूली शिक्षकों ने किया ई-अटेंडेंस का विरोध
  • सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रदर्शन
  • सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन, आदेश निरस्ति की मांग

MP Govt School Teachers e-Attendance Protest News: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूली शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस प्रक्रिया का शनिवार, 28 जून को प्रदेश के सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर विरोध किया। शासकीय शिक्षक संगठन के बैनर तले कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा और ई-अटेंडेंस के आदेश को निरस्त करने की मांग की।

ई-अटेंडेंस के DPI ने आदेश किए

शासकीय शिक्षक संगठन मप्र ने लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) भोपाल द्वारा जारी आदेश जिसमें स्कूली शिक्षकों को "हमारे शिक्षक ई गवर्नेंस प्लेटफार्म" के माध्यम से स्कूलों में आनलाइन उपस्थिति लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

[caption id="attachment_848024" align="alignnone" width="945"]publive-image ई-अटेंडेंस के विरोध में सरकारी स्कूली शिक्षकों ने रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।[/caption]

ऑनलाइन अटेंडेंस शिक्षकों के लिए अव्यावहारिक

संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने ऑनलाइन अटेंडेंस शिक्षकों के लिए अव्यावहारिक बताई है और कहा कि सभी शिक्षकों ने उक्त प्रक्रिया का विरोध करने का निर्णय लिया है।

सभी विभागों में पहले लागू की जाए ई-अटेंडेंस

संगठन ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों पर उक्त अटेंडेंस व्यवस्था पहले लागू की जाए, उसके बाद शिक्षक संवर्ग उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित करेगा।

[caption id="attachment_848025" align="alignnone" width="775"]publive-image ई-अटेंडेंस के विरोध में इंदौर में सरकारी स्कूली शिक्षक कलेक्टोरेट जाते हुए।[/caption]

जिस कार्यालय ने आदेश निकाला वहां पहले लागू हो

उन्होंने कहा, ई अटेंडेंस प्रक्रिया लागू करना शिक्षकों की कार्यक्षमता, राष्ट्रनिर्माता की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। कौशल ने कहा, ई अटेंडेंस इतनी ही आवश्यक है तो सबसे पहले जिस जगह से आदेश जारी होते हैं उसी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों पर लागू हो, उसके बाद शिक्षकों पर।

शिक्षकों का मांग पत्र...

publive-image

आदेश शिक्षकों को मंजूर नहीं

उन्होंने कहा कि विभाग का तानाशाह भरा आदेश शिक्षकों को मंजूर नहीं है। उक्त आदेश विभाग ने निरस्त नहीं किया तो आने वाले समय में शिक्षकों के आक्रोश का सामना सरकार और शासन-प्रशासन को करना पड़ सकता है।

[caption id="attachment_848026" align="alignnone" width="961"]publive-image ई-अटेंडेंस के विरोध में सरकारी स्कूली शिक्षक इंदौर में प्रदर्शन करते हुए।[/caption]

ब्लॉक और जिला स्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे

ई-अटेंडेंस प्रक्रिया शिक्षकों पर 1 जुलाई से लागू करने के विरोध में संगठन ब्लॉक और जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टरों को सौंपकर ई-अटेंडेंस के आदेश को निरस्त करने की मांग कर रहा है। कौशल ने कहा कि शासन ने संगठन के ज्ञापन पर ई अटेंडेंस का आदेश निरस्त नहीं किया तो राजधानी भोपाल में आंदोलन किया जाएगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Police Transfer: भोपाल पुलिस में बड़ा मैदानी फेरबदल, सालों से एक थाने में जमे SI-ASI से लेकर आरक्षकों के तबादले

Bhopal Police Transfer

Bhopal Police Transfer List: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 28 जून को पुलिस विभाग के कर्मचारियों के थोक में तबादले किए गए। यह ट्रांसफर आदेश कार्यालय पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय पुलिस भोपाल से जारी किए गए। इस ट्रांफसर लिस्ट में सब इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब इंस्पेंक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल स्तर के 96 कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article