MP Sarkari Bharti: युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में 19 हज़ार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की होगी भर्ती, CM यादव ने किया ऐलान

Madhya Pradesh Anganwadi Sahayika Vacancy 2025 Details Update; युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में 19 हज़ार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की होगी भर्ती, CM यादव ने किया ऐलान mp-govt-jobs-anganwadi-sahayika-bharti-2025-sarkari-naukri-details-pds

Railway Board Bharti 2024: रेलवे में निकली इतने हजार पदों पर आवेदन, कल है आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

हाइलाइट्स

  • युवाओं के लिए खुशखबरी
  • प्रदेश में 19 हजार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की होगी भर्ती
  • कर्मचारी संघ दीपावली मिलन समारोह में सीएम यादव ने की घोषणा

MP Sarkari Bharti Anganwadi Sahayika Vacancy 2025: मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में सीएम मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में 19 हजार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पेंशन की विसं​गति दूर करने के लिए सरकार कदम उठाएगी।

राज्य सरकार ने कर्मचारियों और बेरोजगार युवाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। अब जल्द ही 19 हजार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। वहीं, पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार ने कदम उठाने का फैसला किया है।

सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अब सभी विभागों की भर्ती एक ही परीक्षा से होगी। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन भी किया जाएगा।

इसके अलावा, कर्मचारियों की वेतन विसंगति और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एक नया कर्मचारी आयोग बनाया जाएगा।

पहले भी निकली थीं भर्ती

आपको बता दें इससे पहले MP Anganwadi Bharti 2025 Karykarta And Sahayika की भर्ती निकली थी। जिसमें एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के 19,504 पदों पर विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2025 से प्रारंभ कर दी गई थी जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2025 तक थी। इन पदों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2027 और आंगनवाड़ी सहायिका के 17,477 पदों पर भर्ती होनी थी।

क्रमांकसंभागआंगनवाड़ी कार्यकर्ता (स्वीकृत)आंगनवाड़ी सहायिका (स्वीकृत)
1इंदौर3413326
2उज्जैन2031780
3ग्वालियर2831874
4चंबल1341477
5जबलपुर3652647
6नर्मदापुरम95563
7भोपाल1712040
8रीवा1261440
9शहडोल122581
10सागर1871748
कुल संख्या202717476

यह भी पढ़ें :  MP में कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट:एकीकृत पेंशन योजना लागू करने समिति गठन का निर्णय,CM ने कर्मचारी हित में की कई घोषणाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article