MP Govt Holiday: अगर आप अगले महीने घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें अप्रैल में आपको बड़ी संख्या में छुट्टियां मिलने वाली हैं। अगर आप सरकारी कर्मचारी (Govt Employee) हैं तो आपके लिए ये खुशी दोगुनी हो जाएगी. अप्रैल में करीब 10 छुट्टी मिलेगी। इसमें एक दिन का अवकाश (Govt Holiday April 2024) लेने पर पांच दिन की लगातार छुट्टी मिलेगी।
अप्रैल में इतने दिन मिलेगी सरकारी छुट्टी
आपको बता दें सोमवार से नया महीना अप्रैल शुरू हो रहा है। ऐसे में यदि आप अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि अप्रैल में गुड़ी पड़वा यानी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) की शुरुआत होने जा रही है।
इसके दूसरे दिन 10 अप्रैल को झूलेलाल जयंती (Jhule lal Jayanti 2024) है। फिर इसके अगले दिन यानी 11 अप्रैल को ईदुल फित्र और गणगौर तीज व्रत (Gangour Vrat 2024) एक साथ है। जिसके चलते सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में अवकाश रहेगा।
2 दिन की छुट्टी पर 9 दिन का अवकाश
6 अप्रैल को शनिवार 7 को रविवार, 8 को वर्किंग डे रहेगा. 9 को गुड़ी पड़वा, 10 को चैती चांद, 11 अप्रैल को ईद उल फितर का अवकाश रहेगा.
इसके बाद 12 अप्रैल को कार्यालय खुलेंगे 13 और 14 अप्रैल को शनिवार रविवार की छुट्टी रहेगी. ऐसे में कुल 2 दिन 8 और 12 अप्रैल की छुट्टी लेने पर 9 दिन लगातार अवकाश मिल सकती है.
हालांकि आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में कर्मचारियों के अवकाश आवेदन कार्यालय प्रमुख स्वीकृत नहीं कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें संबंधित जिला कलेक्टर से अवकाश स्वीकृत कराना होगा.
बैंक कर्मचारियों को एक लॉन्ग और दो शॉर्ट वीकेंड
यदि आप बैंक कर्मचारी हैं तो आपको अप्रैल में एक लॉन्ग और दो शॉर्ट वीकेंड मिलेंगे। वो ऐसे क्योंकि 7 अप्रैल के बाद एक दिन की छुट्टी लेने पर आपको पांच दिन की छुट्टी (April Bank ) मिलेगी।
इसके बाद हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार मिलने पर दो शॉर्ट वीकेंड मिलेंगे। इस हिसाब से आपको तीन बार लगातार छुट्टियों में अपने परिवार के साथ मस्ती करने जा पाएंगे।
स्कूलों में इतने दिन की छुट्टी
नए सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई स्कूलों (CBSE School) में अप्रैल में क्लासेस 1 तारीख से शुरु हो रही हैं। इसके बाद गर्मी अधिक पड़ने पर स्कूल बंद हो जाएंगे। लेकिन आपको बता दें अप्रैल में चार संडे आएंगे।
इसके बाद प्रायमरी सेक्शन में स्कूलों के अनुसार दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी रहती है। इसके अलावा पांच दिन की छुट्टी रहेगी। यानी स्कूलों में भी अप्रैल में कुल आठ से 10 दिन अवकाश रहेगा।
अप्रैल में कब-कब होगी छुट्टी
7 अप्रैल: पहला रविवार
9 अप्रैल: गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र प्रारंभ
10 अप्रैल: झूलेलाल जयंती
11 अप्रैल: ईदुल फित्र, गणगौर जयंती
13 अप्रैल: दूसरा शनिवार
14 अप्रैल: दूसरा रविवार
17 अप्रैल: श्रीराम नवमीं, जवारे विसर्जन
21 अप्रैल: तीसरा रविवार
27 अप्रैल: चौथा शनिवार
28 अप्रैल: चौथा रविवार
यह भी पढ़ें:
Numerology: एक से नौ तक के Mulank वालों की कैसे चमकेगी किस्मत! जानें ये बेहद आसान उपाय