Bhopal:अमरनाथ यात्रा में बादल फटने की घटना के कारण प्रदेश से गए तीर्थयात्रियों के लिए मध्यप्रदेश शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।इस नम्बर की मदद से अमरनाथ यात्रा में बादल फटने की घटना से प्रभावित मध्यप्रदेश के नागरिकों को शासन जानकारी व मदद मुहैया कराएगी। मप्र के शहरों से जानकारी व मदद हेतु- डायल करें।वहीं मप्र के बाहर से संपर्क हेतु पर संपर्क करें।गौरतलब हो कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई ।इस तीर्थयात्रा के जत्थे में एमपी के भी कई तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।MP GOVT AMARNATH HELPLINE NO
जानिए घटना को विस्तार से
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना में मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। गुफा के पास फंसे यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है। एयरफोर्स भी राहत और बचाव कार्य में जुटा है।MP GOVT AMARNATH HELPLINE NO
बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है। गांदरबल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अलर्ट मोड में हैं।MP GOVT AMARNATH HELPLINE NO