MP Governor in Ujjain : राज्यपाल पटेल पहुंचे उज्जैन, भगवान महाकालेश्वर का किया पूजा-पाठ

राज्यपाल मंगुभाई पटेल MP Governor in Ujjain ने आज सुबह 11 बजे महाकालेश्वर मंदिर mp governor Mangu lal Patel reached Ujjain पहुंचकर भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन अर्चन किया।

MP Governor in Ujjain : राज्यपाल पटेल पहुंचे उज्जैन, भगवान महाकालेश्वर का किया पूजा-पाठ

उज्जैन। राज्यपाल मंगुभाई पटेल MP Governor in Ujjain ने आज सुबह 11 बजे महाकालेश्वर मंदिर mp governor Mangu lal Patel reached Ujjain पहुंचकर भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। पूजन पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा करवाया गया। राज्यपाल ने गणपति मंडप की बेरीकेटिंग की प्रथम रो से पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। पूजन उपरांत महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक एवं एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने राज्यपाल को शाल, प्रसाद एवं भगवान महाकालेश्वर का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article