एमपी सरकार की शानदार स्कीम, पराली नहीं जलाई तो मिलेगा पैसा
भोपाल: मप्र में पराली जलाने के मामले बढ़े सरकार किसानों के लिए लाएगी नई स्कीम पराली नहीं जलाई तो किसानों को मिलेगा पैसा 1500 से 3 हजार तक सरकार देगी प्रोत्साहन राशि किसानों को पूरी करनी होगी 5 शर्ते 1- पराली जलाने से मुक्त खेती को अपनाना 2- कृषि ऋण का समय पर भुगतान। 3- उर्वरक का बहुत कम इस्तेमाल करना 4- पानी के बहुत कम उपयोग वाली कृषि पद्धतियों को अपनाना 5- कीटनाशकों का कम से कम उपयोग।