भोपाल। कोरोना वायरस संकमण के दृष्टिगत परीक्षाओं MP Board News के आयोजन के संबंध में एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किये हैं। विभाग ने कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिये दो विकल्प होंगे। विकल्प एक ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन होगा। विकल्प दो विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र विद्यालयों से वितरित होंगे, जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे। इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए।
परीक्षाएं आयोजित कर सकेंगे
सभी शासकीय विद्यालयों में विकल्प दो अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी जबकि सभी निजी विद्यालय विकल्प एक एवं दो में से किसी एक विकल्प के अनुसार परीक्षाएं आयोजित कर सकेंगे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षायें एवं वार्षिक परीक्षायें संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देश के अनुसार आयोजित होंगी।
पहला विकल्प : परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन होगा।
दूसरा विकल्प : स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पर स्कूलों से वितरित होंगे। इसे छात्र घर पर हल करके आंसर शीट समय सीमा में स्कूल में वापस जमा कराएंगे।
सरकारी स्कूल को निर्देश : स्टूडेंट्स को स्कूलों से प्रश्न पत्र दिया जाएगा और विद्यार्थी घर जाकर प्रश्नों को हल कर उत्तर पुस्तिका विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे।
प्राइवेट स्कूल के पास दो विकल्प : निजी स्कूल विकल्प 1 या 2 में से किसी एक के अनुसार परीक्षाएं ऑनलाइन या घर से पेपर हल करा सकेंगे।
कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं एवं वार्षिक परीक्षा से संबंधित बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई और आईसीएसई आदि के निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी।