Advertisment

MP में मंत्री-अफसरों से CM करेंगे मंथन: आज कैबिनेट मीटिंग के बाद होगी चर्चा, नए साल के एजेंडा पर होगा फोकस

MP Government Meeting: मध्यप्रदेश में भोपाल के कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सीएम मोहन यादव मंत्रियों, अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक 2 सत्रों में होगी।

author-image
Rahul Garhwal
mp government meeting cm mohan yadav ministers and officials

MP Government Meeting: मध्यप्रदेश में 26 सितंबर को सरकार का महामंथन होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों और अधिकारियों को बुलाया है। भोपाल के कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सीएम मोहन यादव मंत्रियों, अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों के साथ मंथन शिविर में शामिल होंगे। ये शिविर 2 सत्रों में होगा।

Advertisment

कैबिनेट मीटिंग के बाद मंथन शिविर

मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक गुरुवार को होगी। इसके बाद कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मंथन शिविर होगा।

नए साल के लिए योजनाओं और रणनीति पर चर्चा

सीएम मोहन यादव मंत्रियों और अधिकारियों के साथ नए साल के लिए योजनाओं और रणनीति पर चर्चा करेंगे। जनता के कल्याण के लिए नए साल में और क्या किया जा सकता है ये तय किया जाएगा और रणनीति बनाई जाएगी।

समाज के 4 वर्गों पर फोकस

मध्यप्रदेश में नए साल में पीएम मोदी के फोकस वाले समाज‌ के 4 वर्गों युवा, गरीब, महिला और किसानों के विकास के लिए 4 मिशन लॉन्च करने की तैयारी पर मंथन होगा। इसके बाद पीएम‌ ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के सम्मेलन में जिन मुद्दों पर फोकस करने को कहा है, उनके बारे में प्रेजेंटेशन होगा। फिर CS का संबोधन होगा।

Advertisment

[caption id="attachment_724078" align="alignnone" width="629"]mp manthan shivir मंथन शिविर कार्यक्रम विवरण[/caption]

मंथन शिविर कार्यक्रम

मंथन शिविर कार्यक्रम में सुबह 11:30 से 11:45 बजे तक सीएम मोहन यादव का उद्बोधन होगा। सुबह 11:45 से 1:45 बजे तक चार मिशन का प्रस्तुतिकरण होगा हर मिशन का 20 मिनट प्रस्तुतिकरण और 10 मिनट चर्चा होगी।

युवा शक्ति - रघुराज राजेंद्रन (सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार)

Advertisment

गरीब कल्याण - दीपाली रस्तोगी (प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास)

नारी सशक्तिकरण - रश्मि अरुण शमी (प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास)

किसान कल्याण - एम. सेलवेंद्रन (सचिव, किसान कल्याण और कृषि विकास)

मंथन शिविर में 2 से 3 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा। दिल्ली में चौथा राष्ट्रीय मुख्य सचिवों का सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर तक हुआ था। 3 प्रेजेंटेशन 30 मिनट के होंगे।

मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव

1. नवीकरणीय ऊर्जा
2. हरित अर्थव्यवस्था में अवसर सर्कुलर अर्थव्यवस्था
3. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
4. विकसित भारत के लिये सीमांत (फ्रंटियर) तकनीक

संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव

1. सेवा क्षेत्र के लिए अनुकूल माहौल बनाना टियर 2 और टियर 3 शहरों पर केंद्रित
2. MSME और अनौपचारिक क्षेत्र में रोजगार शहरी
3. आर्थिक विकास केंद्रों के रूप में शहरों का विकास

Advertisment

राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव

1. टियर 2 और 3 शहरों पर केंद्रित मैन्युफैक्चरिंग
2. ग्रामीण गैर-कृषि (MSME और सेवाएं)
3. निवेश के लिए राज्यों में आर्थिक सुधार (रिफॉर्म)

ये खबर भी पढ़ें: हैकिंग में ऐसे बनाएं करियर: भोपाल के शुभांक सिंघई बने सबसे कम उम्र के सर्टिफाइड एथिकल हैकर, गोल्डन बुक में रिकार्ड दर्ज

सीएम मोहन और CS का संबोधन

4:30 बजे से आधे घंटे के ब्रेक के बाद 5 बजे से मुख्य सचिव का संबोधन होगा। इसके बाद 5:15 बजे से सीएम मोहन यादव का संबोधन होगा।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में पं. प्रदीप मिश्रा का बयान: क्रिसमस पर कहा- दूसरे धर्म में जूठन न खाएं, बच्चों को लाल टोपी पहना जोकर मत बनाएं

MP Cabinet Meeting CM Mohan Yadav meeting of ministers and officials in MP meeting with CM Mohan Yadav mp government meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें