घुटनों तक पानी भरा है, किसान फिर भी खाद की लाइन में खड़े हैं… गोदाम के बाहर भरा ये पानी नाले का है और इस गंदगी में खड़े होने के लिए किसान मजबूर है… दरअसल ये वीडियो मुरैना के अंबाह का है… जहां कृषि उपज मंडी समिति में मौजूद सरकारी खाद गोदाम में पानी भर भर गया.. जिसके बाद किसानों को घुटनों तक पानी में खड़े होकर खाद लेनी पड़ रही है…. किसानों का कहना है कि, इस इस समस्या को लेकर हमने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन मंडी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.. प्रशासन ने नेताओं के दौरे से खाद गोदाम तक अस्थाई सड़क बनाई थी, लेकिन उनके जाने के दो दिन बाद ही हालात पहले जैसे हो गए… जलभराव के चलते ही यहां किसान की खाद से भरी ट्रालियां तक पलट रही है… यहां एक दिव्यांग किसान सनी सिंह भी खाद लेने पहुंचे थे, पानी भरा होने के कारण वे पहले लाइन में पर्ची लेकर खड़े रहे। अन्य किसानों ने उन्हें बिना लाइन खाद लेने की सहमति दी। फिर भी बोरी को गोदाम से बाहर लाने के लिए मदद की जरूरत थी। दो घंटे तक मदद के लिए भटकने के बाद शाम 5 बजे एक किसान की मदद से वे खाद की बोरियां घर ले जा सके… अब सवाल ये है कि, किसानों के खाद के साथ-साथ बारिश से भी आखिर कब तक जूझना पड़ेगा…