भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन Madhya Pradesh National Health Mission ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 33 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 20 जनवरी तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 33 पदों पर निकली है। जिसमें डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के लिए 31 पद, स्टेट PPS कोऑर्डिनेटर के लिए 1 पद वहीं DRTB कोऑर्डिनेटर के लिए भी 1 पद रखे गए हैं
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। DRTB कोऑर्डिनेटर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना जरूरी है। वहीं अभ्यार्थी के पास कम से कम एक साल अनुभव होना चाहिए। स्टेट PPS कोऑर्डिनेटर के पदों के लिए अभ्यार्थी क पास एमबीबीएस की डिग्री अनिवार्य है। डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ मैनेजमेंट में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
इतना मिलेगा वेतन
अगल-अलग पदों के लिए अभ्यार्थियों को अलग-अलग सैलरी दी जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यार्थी को 22 हजार से 50 हजार रुपए तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।