MP Government Jobs : 8000 पदों पर निकली भर्ती, आदेश जारी

MP Government Jobs : 8000 पदों पर निकली भर्ती, आदेश जारी

MP Government Jobs : मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के रिक्त एक लाख पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इसके लिए शासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 7983 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। तो वही हाईकोर्ट में 40 पदों पर भर्ती की जाएगी।प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 6755 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी। इससे पहले पटवारी के लिए 2736 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। साथ ही ग्रुप दो सब ग्रुप 4 के तहत भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

तारीख-

उम्मीदवार 5 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 24 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन किए जा सकेंगे। इसके लिए परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू कर 5:30 बजे तक चलेगी।

आयु सीमा -

न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र -

भोपाल ग्वालियर इंदौर जबलपुर उज्जैन रतलाम सतना खंडवा नीमच मंदसौर सिटी रीवा और सागर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 200 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 100 अंक सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक, योग्यता और सामान्य प्रबंधन के प्रश्न पूछे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता -

किसी भी विषय से स्नातक करने के साथ ही पटवारी चयन के लिए सीपीसीटी स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर दक्षता होना आवश्यक है। सीपीसीटी पास नहीं होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 3 साल के अंदर यह परीक्षा पास करनी होगी अन्यथा नियुक्ति कैंसिल कर दी जाएगी।

हाईकोर्ट में 40 पदों पर भर्ती -

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर जुडिशल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती निकली गई है। MPHc नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 23 दिसंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन में संशोधन 30 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। हाईकोट र्भी की योग्याता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन आफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी में रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। वही आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 777 रूपये जमा करना होगा जबकि आरक्षण में आने वाले उम्मीदवारों को 577 रूपये लगेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article