भोपाल। MP Government Jobs 2023 : एमपी में सरकारी नौकरी की राह देख रहे MPPEB युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। mp job दरअलस एमपीपीईबी द्वारा 12 हजार 678 पदों के लिए नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जी हां यदि आप भी फार्म भरने के इच्छुक हैं तो आपको बता दे इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप एमपीपीईबी की साइट पर जानकर देख सकते हैं। जिसमें जेलप्रहरी, वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक, सहायक ग्रेड 3, स्टेनो, टाइपिस्ट, पटवारी आदि पदों पर भर्ती की जानी है।
इतनी पोस्टों पर होंगी भर्ती —patwari bharti 2023
आपको बता दें जो कुल 12 हजार 678 पदों पर भर्ती होनी हैं उसमें MP प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) नए साल में अलग-अलग विभागों में 12,678 पद भरेगा। इसके लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के 1979 पद, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टाइपिस्ट व स्टेनोग्राफर के 2716 पद और पटवारी व अन्य 7983 पद शामिल हैं। आपको बता दें इन आवेदनों के लिए कैंडिडेट्स 5 जनवरी 2023 से 20 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस दिन से भरे जाएंगे फार्म —mp patwari bharti 2023
आपको बता दें एमपी में MPPEB द्वारा पटवारी समेत 7983 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदक 5 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं अगर आप फार्म में किसी प्रकार का अपडेट या करेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए 24 जनवरी तक की तिथि तय की गई है। एक्जाम क बात करें तो ये परीक्षाएं 15 मार्च 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक की होगी।
ये होनी चाहिए योग्यता —qualification
अगर आप पटवारी परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही साथ पटवारी चयन के लिए CPCT स्कोर कार्ड, हिंदी टाइपिंग, कम्प्यूटर दक्षता पास होना भी आवश्यक है। इसके अलावा आपको बता दें अगर उम्मीद्वार CPCT पास नहीं है तो इस कंडीशन में कैंडिडेट्स को सिलेक्ट होने के बाद प्रोबेशन पीरियड (3 साल) के अंदर ये परीक्षा पास करना होगी, ऐसा न करने की कंडीशन में नियुक्ति कैंसिल कर दी जाएगी।
आयु सीमा: age limit
18 से 40 साल। तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीद्वारों को छूट दी जाएगी।
ये होंगे परीक्षा केंद्र — exam center
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर।
ये होगा सिलेबस —syllabus
आपको बता दें लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी। जिसमें से 100 अंक के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के होंगे। तो वहीं दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन की फीस — online fees
अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए मात्र 250 रुपए लगेंगे।