MP Government Employees Big News : प्रदेश कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा! बढ़ेगा हाउस रेंट भी, लंबे समय से हो रही थी मांग

MP Government Employees Big News : प्रदेश कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा! बढ़ेगा हाउस रेंट भी, लंबे समय से हो रही थी मांग mp-government-employees-big-news-another-big-gift-to-the-state-employees-house-rent-will-also-increase-pds

MP Government Employees Big News : प्रदेश कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा! बढ़ेगा हाउस रेंट भी, लंबे समय से हो रही थी मांग

भोपाल।  MP Government Employees Big News इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव के mp breaking news पहले सरकार सभी को साधने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। फिर चाहे बात कर्मचारियों की ही क्यों न हो। जी हां बीते दिनों एमपी के सरकारी कर्मचारियों का 4 प्रतिशत मंहगाई डीए बढ़ाने के बाद अब एक बार फिर सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल सरकार एक बार फिर कर्मचारियों, अधिकारियों का भत्ता बढ़ा सकती है। जिसमें इनके हाउस रेंट, ट्रैवल्स अलाउंस में बढ़ोतरी होगी।

2 महीने में पेश करेगी रिपोर्ट —
आपको बता दें इस बड़े फैसले का लेकर तैयारियां की जा रही है। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो 2 महीने के अंदर कमेटी सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी। आपको बता दें लंबे समय से कर्मचारी भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए सरकार ने भत्ता बढ़ाने के लिए कमेटी भी गठित की है। जिसमें बहुत जल्द हाउस रेंट, ट्रैवल्स अलाउंस में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article