एमपी सरकार ने बनाई राज्य स्तरीय विशेषज्ञों की सलाहकार समिति, बंसल न्यूज चैनल हेड शरद द्विवेदी का नाम शामिल
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी एवं उससे उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए समय-समय पर जनहितकारी एवं नीतिगत मामलों में राज्य शासन को सलाह देने के लिए एक समिति गठित की गई है। इस समिति के संयोजक मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान होंगें। इस समिति में कई लोगों को सदस्य भी बनाया गया है। जिसमें कुछ नाम प्रमुख है।…
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, बंसल न्यूज चैनल हेड शरद द्विवेदी, एमसीयू के कुलपति के.जी. सुरेश ,मध्य प्रदेश सीआईआई, चेयरमेन सौरभ सांगला, रामेन्द्र सिंह , मध्य प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, भोपाल एम्स निर्देशक डॉ. सरमन सिंह, डॉ. निशांत खरे, डॉ. राजेश सेठी ,डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. एस. पी. दुबे , इंडियन मेडीकल एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मुकुल तिवारी का नाम शामिल है।