MP Gov Employee Promotion : सरकारी कर्मचारियों को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला! 2 फरवरी को आएगा अंतिम निर्णय
भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों MP Gov Employee Promotion को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जी हां दरअसल मंत्रालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर देने संबंधी निर्णय लेने हुए गठित मंत्री समूह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वीसी के माध्यम से जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जुड़े। वही बैठक में मंत्री इंदर सिह परमार भी मौजूद थे।
मंत्रालय में हुई इस बैठक में सरकारी सेवकों को पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर देने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। मंत्री समूह की बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि आगामी 2 फरवरी को पुनः मंत्री समूह की बैठक करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वीसी के माध्यम से जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट, वन मंत्री डा. विजय शाह और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एसएन मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव विधि गोपाल श्रीवास्तव, सचिव वित्त अजीत कुमार एवं अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments