Advertisment

MP में फिर चमका सोना: 78 हजार के पार पहुंची कीमत, जानें युध्द के दौरान क्यों बढ़ता है गोल्ड रेट

MP Gold Price Today: MP में फिर चमका सोना: 78 हजार के पार पहुंची कीमत, जानें युध्द के दौरान क्यों बढ़ता है गोल्ड रेट

author-image
Preetam Manjhi
MP-Gold-Price-Today

MP Gold Price Today: मध्य प्रदेश में सोने-चांदी के रेट (Gold And Silver Rates) हाई पर पहुंच गए हैं। अलग-अलग सराफा बाजारों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम में सोना पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 78 हजार रुपए तोला के पार पहुंच गया है। वहीं भोपाल में सोना 77900 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग सराफा बाजारों में चांदी के भाव भी बढ़ गए हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि चांदी 93 हजार से लेकर 94200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। सराफा बाजार के व्यापारियों की मानें तो दीपावली तक सोना 80000 तो वहीं चांदी 98000 रुपए तक पहुंच सकती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1843117987592839494

हालांकि सराफा व्यापारी अचानक सराफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमत (Price Of Gold And Silver) बढ़ने का अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं। कुछ व्यापारियों का मानना है कि अचानक भाव बढ़ने के पीछे इजराइल युध्द और फेडरल ब्याज (Federal Interest) दरों का कम होना है। आगे भी भाव बढ़ेंगे इसके सटीक अनुमान नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में फिर होगी मानसून की वापसी, जबलपुर शहडोल संभाग में बारिश के आसार, इस दिन से बढ़ेगी ठंडक

Advertisment

publive-image

इंदौर में सोने-चांदी के रेट

सोना- केडबरी रवा नकद में 78050, सोना (RTGS) 78000 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) बोला गया।

चांदी: चांदी चौरसा नकद में 93200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

भोपाल में सोने-चांदी के रेट

सोना: सोना केडबरी रवा नकद में 77,900, सोना (RTGS) 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) बोला गया।

चांदी: चांदी चौरसा नकद में 93,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

रतलाम में सोने-चांदी के रेट

सोना: सोना केडबरी रवा नकद में 78,100, सोना (RTGS) 78,150 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) बोला गया।

Advertisment

चांदी: चांदी चौरसा नकद में 93,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

ग्वालियर में सोने-चांदी के रेट

सोना: सोना केडबरी रवा नकद में 78,100, सोना (RTGS) 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) बोला गया।

चांदी: चांदी चौरसा नकद में 94,200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

जबलपुर में सोने-चांदी के रेट

सोना: केडबरी रवा नकद में 78,350, सोना (RTGS) 78,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) बोला गया।

चांदी: चांदी चौरसा नकद में 93,800 रुपए प्रति किलो हो गई है।

Indore-Mandi-Bhav

युध्द के दौरान क्यों बढ़ता है गोल्ड रेट

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को जब ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ 180 मिसाइल दागी और इसके बाद इजरायल ने हमले का करारा जवाब देने का ऐलान किया तो, पूरी दुनिया में तनाव बढ़ गया। देखा गया कि क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम अचानक से 5 प्रतिशत तक बढ़ गए। तो वहीं सोने के रेट में भी तगड़ा उछाल देखा गया।

Advertisment

publive-image

इन कारणों से बढ़ रही सोने की कीमत

- COVID-19 के बाद पहली बार अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसिक पॉइंट की कटौती की है। इसके बाद लोगों ने अपना पैसा गोल्ड में निवेश करना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में उछाल आया।

- रूस-यूक्रेन वॉर (Russia-Ukraine War)और मिडिल ईस्ट में इजराइल, हमास और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष की वजह से दुनिया में जिओ-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ी है। सोने को सुरक्षित निवेश मानते हुए लोग इसकी तरफ गए हैं, जिसकी वजह से कीमत ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई है।

- अमेरिकी डॉलर के लगातार नीचे आने की वजह से सोने सपोर्ट मिला है। गोल्ड और डॉलर में इन्वर्स रिलेशन है। अभी अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है, तो इसके उलट सोने के भाव में तेजी आई है।

- भारत सरकार (Government of India) ने पिछले दिनों गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी। एक वजह ये भी थी कि डिमांड बढ़ी और सोने की कीमतें बढ़ गईं है। आने वाले त्योहारी सीजन और शादी के सीजन में भी डिमांड हाई है।

ये खबर भी पढ़ें: महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट से हटेगी ओम-शिखर की तस्वीर: हाईकोर्ट ने दिया था 3 महीने का टाइम, प्रबंध समिति का फैसला

hindi news bhopal news madhya pradesh news हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर mp gold price crossed 78 thousand today madhya pradesh gold price mp gold rate bhopal gold rate indore gold rate gwalior gold rate jabalpur gold rate mp सोने की कीमत आज 78 हजार के पार एमपी सोने की कीमत मध्य प्रदेश सोने की कीमत एमपी गोल्ड रेट भोपाल गोल्ड रेट इंदौर गोल्ड रेट ग्वालियर गोल्ड रेट जबलपुर गोल्ड रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें