Global Investor Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दूसरे दिन का सत्र शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इंदौर को मुंबई जैसा शहर बनाया जाएगा और अन्य शहरों को इंदौर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए पहले उद्योगों को जोड़ा जाएगा और फिर 25 साल में सभी क्षेत्रों को एक साथ लाया जाएगा।
मनोहरलाल खट्टर की प्रशंसा
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Rn1er0r09-w”GIS के दूसरे दिन के सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर की प्रशंसा की और कहा कि कुछ अधिकारियों का मानना था कि भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने इसे भोपाल में करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल दोनों को मेट्रोपॉलिटन शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।
बड़े शहरों पर कम होगा दबाव
इंदौर को मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जबकि प्रदेश के अन्य शहरों का विकास इंदौर की तरह किया जाएगा। इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन शहरों के रूप में उन्नत किया जाएगा।
~ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव@DrMohanYadav51#GIS4InvestInMP #GISMP2025 pic.twitter.com/ompAlwSKRt
— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) February 25, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी की कॉन्सेप्ट लागू किया जाएगा।
इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी के तहत इंदौर, देवास, धार, पीथमपुर, उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर बनाया जाएगा।
इसी तरह, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और सीहोर के क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इन शहरों में सड़क, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया जाएगा। जिससे भोपाल इंदौर जैंसे बड़े शहरों पर दबाव कम होगा।
‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू एंड सिटीज’ सत्र
‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू एंड सिटीज’ विषय पर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी मौजूद रहे। इस सत्र में इंटीग्रेटेड टाउन पॉलिसी और इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा की गई।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घोषणा की कि मेट्रो के आसपास अर्बन ग्रोथ सेंटर विकसित किए जाएंगे। साथ ही, इंदौर में 30% और भोपाल में 31% एफएआर (FAR) बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
GIS का समापन आज
आज मंगलवार 25 जनवरी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे और 4:20 बजे आयोजन स्थल पर जाएंगे। वहां वे एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का ओवरव्यु करेंगे।
शाम 4:30 बजे समापन सत्र में मुख्य सचिव अनुराग जैन ‘फॉरवर्ड मध्य प्रदेश’ का प्रेजेंटेशन देंगे। प्रमुख उद्योगपतियों के संबोधन के बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का समापन भाषण होगा। इसके बाद शाम 6 बजे मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Indore Holkar College: टीचरों से शर्मसार हरकत, हॉल में बंद कर माचाया हंगामा, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश