Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश को आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ट्रेन के उद्घाटन के बाद मप्र के पास कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन हो गई हैं। एक और वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
पीएम मोदी 9.18 बजे किया वर्चुअली उद्घाटन
मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9.18 बजे वर्चुअली मध्य प्रदेश के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक का सफर तय करेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के उद्घाटन के दौरान खजुराहो स्टेशन पर सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक एमपी में होंगे चार स्टॉपेज
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से सफर करना अपने आप में काफी आनंददायक होता है।
चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से चलाई जा रही है जिसका प्रदेश में पांच स्टॉपेज होगा। इसमें खजुराहो, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और टीकमगढ़ स्टेशन शामिल होगा।
पश्चिम मध्य रेलवे जोन, भोपाल-डिवीजन की माने तो खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुल 667 किलोमीटर दूरी का सफर तय करने के लिए कुल 6.40 घंटे का समय लेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और रात 11.10 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन सोमवार को नहीं चला करेगी। सप्ताह में 6 दिन ही लोग इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन के चलने से बुंदेलखंड वासियों को सफर में सुविधा होगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
– इंदौर से रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत को इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति हॉल्ट लेगी।रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत के बीच चलने वाली ट्रेन को रानी कमलापति, नर्मदापुरम, पिपरिया, नरसिंहपुर और जबलपुर में हॉल्ट रहेगा।
– रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके को राजधानी भोपाल से कनेक्ट करेगी। यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा से गुजरेगी। यह ट्रेन इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों से आधा घंटा कम समय लेगी।
– खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के मालवा और बु्ंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो और पन्ना जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। यह इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों से ढाई घंटे जल्दी पहुंचाएगी।
इतना देना होगा किराया
– RKMP से जबलपुर के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1880 और चेयर क्लास का किराया 1055 होगा।
– वही RKMP से नरसिंहपुर का एग्जीक्यूटिव क्लास 1600 और चेयर क्लास का 910 , RKMP से पिपरिया का एग्जीक्यूटिव क्लास 1265 और चेयर क्लास का 745 रुपए होगा।
– RKMP से इटारसी का एग्जीक्यूटिव क्लास 1070 और चेयर क्लास का 650, RKMP से नर्मदापुरम का एग्जीक्यूटिव क्लास 810 और चेयर क्लास का 425 रुपए होगा।
– भोपाल से इंदौर के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 और चेयर क्लास का किराया 910 होगा। भोपाल से उज्जैन का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1370 और चेयर क्लास का किराया 745 होगा।