MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए बड़ी खबर, 18-19 अप्रैल को भी खुले रहेंगे गेहूं खरीदी केंद्र

Madhya Pradesh Gehu Kharidi 2025 Update; मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब 18 और 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सभी

MP Gehu Kharidi 2025

MP Gehu Kharidi 2025

MP Gehu Kharidi 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब 18 और 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सभी गेहूं उपार्जन केंद्र खुले रहेंगे, ताकि किसानों को गेहूं बेचने में कोई परेशानी न हो।

राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा कि उपार्जन प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

किसानों के लिए खास इंतजाम

  • किसान अवकाश के दिनों में भी स्लॉट बुकिंग के जरिए उपार्जन केंद्र पर गेहूं बेच सकेंगे।

  • तुलाई, भंडारण और भुगतान की सभी व्यवस्थाएं समय पर और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • किसानों को लंबी कतारों से बचाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अस्थायी विक्रेताओं का 12 ट्रक सामान जब्त, पुलिस, अधिकारियों से भिड़ी महिलाएं, सख्ती के बाद पीछे हटी

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

सरकार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश के दिनों में भी आवश्यक संसाधन और स्टाफ मौजूद रहें।
किसी भी उपार्जन केंद्र पर लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-एक की मौत, 200 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में, लपटें उठते ही ड्रिप निकालकर भागे मरीज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article