Gehu Kharidi: MP के मंडियों में गेहूं के रेट 1800 से 3550 रुपये तक पहुंचे, देश में सरकारी खरीद में दूसरा स्थान

Gehu Kharidi: मध्य प्रदेश में इस बार गेहूं की सरकारी खरीद में 60% वृद्धि दर्ज की गई है। मंडियों में अब भी किसानों को एमएसपी से अधिक दाम मिल रहे हैं। जानिए पूरी रेट लिस्ट और सरकार की तैयारी।

MP Gehu Kharidi

MP Gehu Kharidi

MP Gehu Kharidi: मध्य प्रदेश में इस वर्ष गेहूं उपार्जन में जबरदस्त उछाल देखा गया है। जहां सरकारी खरीद 5 मई को बंद हो चुकी है, वहीं मंडियों में अब भी किसानों की उपज की बंपर आवक बनी हुई है। खास बात यह है कि किसान अब अपनी उपज निजी व्यापारियों को बेच रहे हैं और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ज्यादा भाव मिल रहा है। इससे उन्हें सीधा लाभ हो रहा है और प्रदेश की मंडियां तेजी से सक्रिय हैं।

60% की रिकॉर्ड वृद्धि

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में अब तक 77 लाख मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी खरीद (Gehu Kharidi) की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 60% अधिक है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे राज्य देशभर में गेहूं खरीद के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

एमपी की प्रमुख मंडियों में गेहूं का ताज़ा रेट (रु./क्विंटल)

मंडीगेहूं किस्मन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल कीमत
अशोकनगरशरबती₹2900₹3235₹2900
आष्टाशरबती₹2490₹2500₹2500
गंजबासौदाशरबती₹3000₹3190₹3190
गुनाशरबती₹3090₹3150₹3150
भितरवारमिल क्वालिटी₹2585₹2630₹2620
बीनाअन्य₹1800₹3140₹2600
छापीहेड़ाऑर्गेनिक₹2460₹2460₹2460
दतियालोकवन₹2637₹2662₹2645
देवासअन्य₹2500₹2650₹2531
गंजबासौदामिल क्वालिटी₹2520₹2520₹2520
खुरईऑर्गेनिक₹3550₹3550₹3550
उमरियाअन्य₹2210₹2475₹2475

ये भी पढ़ें:    SwaRail App: एक हीं प्लेटफॉर्म पर टिकट, ट्रेन स्टेटस और शिकायतों का भी होगा समाधान, जानें रेलवे के इस धांसू एप के फीचर्स

किसानों के हित में सरकार की नीति

खाद्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि यह सफलता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व और प्रशासन की तैयारी का परिणाम है। सरकार ने न केवल एमएसपी तय समय पर घोषित की, बल्कि परिवहन और भंडारण में भी व्यापक व्यवस्था की जिससे खरीद (Gehu Kharidi) में कोई बाधा न आए।

इस बार कई मंडियों में मॉडल रेट एमएसपी ₹2425 से ऊपर रहा। खुरई में ₹3550 और गंजबासौदा में ₹3190 तक शरबती गेहूं बिका, जो इस बात को साबित करता है कि किसानों को इस सीजन में मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:  MP High Court: हाईकोर्ट ने ग्वालियर नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति को बताया अवैध, डेपुटेशन पर लगे 61 कर्मचारी भी होंगे वापस

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article