Garba Dance Death Video: खरगोन में पति संग गरबा डांस कर रही महिला को आया हार्टअटैक, मौके पर मौत, वीडियो

Madhya Pradesh Khargone Garba Dance Heart Attack Death Case: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां दुर्गा पंडाल में प्रतिमा के सामने गरबा कर रही एक नव विवाहिता अचानक गिर पड़ी, और वहीं हार्ट अटैक उसकी मौत हो गई।

Garba Dance Death Video

हाइलाइट्स

  • खरगोन में गरबा डांस के दौरान हार्ट अटैक
  • नव विवाहिता अचानक जमीन पर गिरी
  • पति के साथ डांस के दौरान मौत

Garba Dance Death Video: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां दुर्गा पंडाल में प्रतिमा के सामने गरबा कर रही एक नव विवाहिता अचानक गिर पड़ी, और वहीं हार्ट अटैक उसकी मौत हो गई। हादसे के दौरान महिला अपने के साथ घूंघट डालकर डांस कर रही थी। हादसा जिले के भीकनगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पलासी का बताया जाता है।

पति के साथ डांस के दौरान हुआ हादसा

खरगोन जिले के भीकनगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पलासी में रविवार, 28 सितंबर की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 19 वर्षीय महिला गांव के सिंगाजी मंदिर के पास स्थापित दुर्गा पंडाल में दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान महिला का पति कृष्णपाल सहित बड़ी संख्या में गांव के महिला पुरुष वहां मौजूद थे। सभी भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा की आराधना में लीन होकर उत्सवी माहौल के आनंद में डूबे हुए थे। इसी बीच परिसर में भक्ति और फिल्मी गीतों पर गरबा डांस शुरू हो गया, जिसमें महिला भी शालीनता के साथ सिर पर डले पल्लू को संभालते हुए, मेरे ढोलना वाले गीत पर डांस करने लगी। इसे देख महिला का पति भी उसका साथ देने महिला संग डांस करने लगा।

publive-image

सालभर पहले ही हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक सोनम ग्राम टेमला की निवासी थी, जिसकी शादी लगभग एक साल पहले 1 मई को ग्राम पलासी के कृष्ण पाल के साथ हुई थी। वह नव विवाहित जोड़े के रूप में पंडाल में पहुंची थी, जहां यह दुखद घटना हुई। घटना के बाद परिजनों ने गांव के एक डॉक्टर से महिला का चेकअप कराया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे सामान्य मौत मानते हुए सोमवार सुबह महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें:  Indore Garba Controversy: गरबा के दौरान आपत्तिजनक हालत में दिखे कपल्स-VIDEO वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने जताई आपत्ति

Ratlam Garba Pandal accident: गरबा पंडाल के गेट में फैला करंट, बच्चे की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा, 5 आयोजकों पर FIR

Ratlam Garba Pandal Electrocuted Child Death: रतलाम शहर के अर्जुन नगर में गरबा उत्सव के दौरान हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रविवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित गरबा पंडाल के पाइप में फैले बिजली के करंट की चपेट में आने से 5 साल के मासूम बच्चे हसन शाह की मौत हो गई। इस हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article