शाजापुर। MP Foundation Day 2022: प्रदेश स्थापना दिवस के 7 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर 3 नवंबर को स्वच्छता सजावट, रंगोली आदि पर केन्द्रित कार्यक्रमों की गतिविधियों के साथ ही ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण कर उन्हें याद किया गया वहीं प्रमुख बाजारों की साफ-सफाई सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई।
माल्यार्पण के बाद कही ये बात
नगर के महाराणा प्रताप चौराह पर माल्यार्पण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने कहा कि महापुरूर्षो के आर्दश, गुणों, शिक्षा व सिद्धांतों को जीवन में उतारने से प्ररेणा मिलती है। महापुरूषों के जीवन से हमें जीवन जीने की कला प्राप्त होती है और प्रत्येक समस्या का समाधान भी मिलता है कि आखिर कैसे जीवन जीना है और इसकी भी प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि महापुरूषों के जीवन के अनुभव ऐसे है कि उनके विचार जीवन की विपरित परिस्थितियों में हमे आगे बढऩे के लिए सदा प्रेरित करते है।
कई लोग रहें शामिल
इस दौरान स्थानीय उद्यान परिसर में साफ-सफाई भी की गई। आपको बताते चलें कि, इस दौरान नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान, सभापतिगणदुष्यंत सोनी, प्रेम यादव, महेश कुशवाह, सतीश राठौर, चिनेश जैन, संजय नागर सहित नगर पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे।
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)