भोपाल। MP Flight Cancelled Today मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित छह जिलों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण भोपाल में तीन उड़ानें विलंबित हुईं। विमानन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राजाभोज एयरपोर्ट ने दी जानकारी
यहां पर भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक राम अवस्थी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुबह घने कोहरे के कारण एअर इंडिया की उड़ान एआई436 और दो अन्य उड़ानों में देरी हुई। उन्होंने कहा कि सुबह के बाद दृश्यता में धीरे-धीरे सुधार होता गया। हालांकि, कुछ यात्रियों ने उड़ानों में देरी के बारे में पहले से सूचित नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। एक यात्री के निवेदिता ने कहा कि सुबह से ही घना कोहरा था, इसलिए हमें समय पर सूचित किया जा सकता था। निवेदिता की दिल्ली की उड़ान सुबह आठ बजे के लिए निर्धारित थी, लेकिन कोहरे के कारण इसे 11.25 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी अशफाक हुसैन ने बताया कि सुबह भोपाल, छतरपुर जिले के खजुराहो, ग्वालियर, सागर, रायसेन और दमोह में घना कोहरा छाया रहा। उन्होंने कहा, “कोहरे के कारण भोपाल में सुबह 8.30 बजे तक दृश्यता 100 से 500 मीटर के बीच रही। वहीं, करीब 10 बजे यह सुधरकर एक किलोमीटर हो गई। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के दमोह जिले में दृश्यता लगभग 50 मीटर थी।” हुसैन ने बताया, “भारत के उत्तरी हिस्सों में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कोहरे और बादल का मौसम है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बने एक चक्रवाती परिसंचरण ने परिवर्तन लाया है। इसके कारण मध्य प्रदेश के वातावरण में नमी आ रही है।”
अगले 24 घंटें बारिश की संभावना
हुसैन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है। उन्होंने बताया कि छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव में पिछले 24 घंटों में क्रमश: 5.8 मिलीमीटर और 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि दतिया में 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई। मंगलवार और बुधवार को भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। हुसैन ने कहा कि राज्य में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।