MP First Polyclinic : प्रदेश की पहली पॉली क्लीनिक का शुभारंभ, यह मिलेंगी सुविधाएं

MP First Polyclinic : प्रदेश की पहली पॉली क्लीनिक का शुभारंभ, यह मिलेंगी सुविधाएं

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को भोपाल के गोविंदपुरा में प्रदेश की पहली पॉली क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस दौरान गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रदेश की प्रथम पॉली क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक प्रियंका दास, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 157 पाली क्लीनिक खोले जाने हैं, जिनमें विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में इन क्लिनिककों को खोले जाने की शुरुआत भोपाल के गोविंदपुरा से शुक्रवार को हो चुकी है। इन क्लिनिकों में चिकित्सा अधिकारी के साथ ही मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अपनी सुविधाएं देंगे। इन क्लिनिकों की सबसे अच्छी सुविधा यह है कि लोगों के लिए इनके घरों के पास ही विशेषज्ञों से इलाज कराए जाने की सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article