Luxury Old Age Home:5 स्टार से कम नहीं MP का पहला लग्जरी वृद्धाश्रम, 1 अगस्त से होगा शुरू, जानें कैसी है रुकने की सुविधा

MP First Luxury Old Age Home: भोपाल में 1 अगस्त से शुरू हो रहा है मध्यप्रदेश का पहला लग्जरी वृद्धाश्रम 'संध्या छाया'। जानिए रूम टाइप, मासिक शुल्क, मेडिकल सुविधा, रहने की शर्तें और संचालन कौन करेगा।

Luxury Old Age Home:5 स्टार से कम नहीं MP का पहला लग्जरी वृद्धाश्रम, 1 अगस्त से होगा शुरू, जानें कैसी है रुकने की सुविधा

MP First Luxury Old Age Home: उम्र के उस मोड़ पर जब शरीर को आराम, मन को सुकून और जिंदगी को गरिमा चाहिए होती है तब जरूरी है कि कोई ऐसा स्थान हो जहां बुजुर्ग अपने आखिरी पड़ाव को सम्मान और खुशी के साथ जी सकें। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है। यहां राज्य का पहला लग्जरी ओल्ड एज होम ‘संध्या छाया’ 1 अगस्त 2025 से भोपाल में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। यह एक पेड लक्जरी वृद्धाश्रम है। जहां बुजुर्गों को घर जैसी सुविधा और होटल जैसा अनुभव मिलेगा।

कहां है 'संध्या छाया'?

[caption id="attachment_862875" align="alignnone" width="1045"]publive-image मध्यप्रदेश का पहला लग्जरी वृद्धाश्रम 'संध्या छाया[/caption]

यह वृद्धाश्रम भोपाल के लिंक रोड नंबर-3, पत्रकार कॉलोनी में बनाया गया है। इसे कुल 5 एकड़ भूमि में फैले इस परिसर को राज्य सरकार की देखरेख में PWD (लोक निर्माण विभाग) ने लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। ये देखने में किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है।

रुकने की सुविधा: कितने रूम और कितने बुजुर्ग?

वृद्धाश्रम में कुल 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की गई है। हर कमरे में सुंदर और आरामदायक फर्नीचर के साथ स्टडी टेबल, बालकनी, वार्डरोब और हर परिस्थिति के लिए इमरजेंसी अलार्म बेल लगाई गई है।

रूम टाइपसंख्याविशेषताएं
सिंगल रूम12AC, फ्रिज, माइक्रोवेव, ड्राई किचन, अटैच्ड बाथरूम, इमरजेंसी बेल, बालकनी
डबल रूम22कपल या दो बुजुर्गों के लिए, सभी लग्जरी सुविधाओं सहित

यह एक पेड ओल्ड एज होम है। यहां रहने के लिए बुजुर्गों को शुल्क देना होगा:

विकल्पशुल्क प्रति माहविवरण
सिंगल रूम₹49,500एक व्यक्ति
डबल रूम₹82,000दो व्यक्ति (₹41,000 प्रति व्यक्ति)

ये भी पढ़ें : Jabalpur EOW Raid: डिप्टी कमिश्नर ट्राइबल जगदीश सरवटे के घर EOW की दबिश, जबलपुर में घर पर मारा छापा

इसमें क्या क्या शामिल हैं?

[caption id="attachment_862877" align="alignnone" width="1051"]publive-image लग्जरी ओल्ड एज होम में गार्डन के साथ साथ कई सुविधाएं हैं[/caption]

  • हर हफ्ते एक बार डॉक्टर का विजिट
  • तीन शिफ्टों में काम करने वाली 8 घंटे की तीन नर्सिंग टीम
  • फिजियोथेरेपिस्ट, योग थेरेपिस्ट, डायटीशियन और काउंसलर की व्यवस्था
  • सभी रूटीन चेकअप नि:शुल्क
  • आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती की सुविधा है। जिसका खर्च परिजन को देना होगा।

खाने की व्यवस्था

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की उम्र, स्वास्थ्य और डायट को ध्यान में रखते हुए संतुलित आहार की व्यवस्था की गई है। भोजन स्थानीय कैंटीन में बनेगा और निर्धारित समय पर परोसा जाएगा। साथ ही, नॉन-पेरिशेबल भोजन भी इमरजेंसी के लिए रखा गया है।

समयभोजनमेन्यू (उदाहरण)
सुबह 6-7:30बेड टी / कॉफीचाय / कॉफी
नाश्ता 7:30-9:30पोहा, उपमा, अंडे, फल, रोटी-सब्जीजूस / अंडे / मल्टीग्रेन रोटी
लंच 1:30-2:30दाल, चपाती, सब्जी, चावल, रायताब्राउन राइस / नॉनवेज विकल्प
शाम 4-5:30चाय, स्नैक्स, फलमखाना, स्प्राउट्स, सूप
डिनर 7:30-9:30वही लंच जैसा संतुलित आहारमल्टीग्रेन चपाती, दही

कौन रह सकता है?

[caption id="attachment_862888" align="alignnone" width="1060"]publive-image राज्य का पहला लग्जरी ओल्ड एज होम ‘संध्या छाया’ 1 अगस्त 2025 से भोपाल में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है।[/caption]

यहां रहने के लिए बुजुर्गों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:
  • उम्र 60 वर्ष या अधिक होनी चाहिए
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए
  • रजिस्ट्रेशन के समय मेडिकल चेकअप आवश्यक
  • मेडिकल हिस्ट्री मौजूद हो तो पहले से बताना अनिवार्य

 न्यूनतम और अधिकतम ठहराव

  • न्यूनतम ठहराव अवधि: 1 माह
  • अधिकतम अवधि: कोई सीमा नहीं

NRI नागरिक जो भारत कुछ महीनों के लिए आते हैं, वे भी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

परिवार से मिलने की व्यवस्था

  • बुजुर्ग यहां अपने परिवार से मिलने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं:
  • परिजन लाउन्ज एरिया में मुलाकात कर सकते हैं
  • रात्रि प्रवास की अनुमति नहीं होगी
  • जन्मदिन/विवाह वर्षगांठ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं

 बेसिक गाइडलाइन्स

  • बुजुर्ग आश्रम में अपनी दिनचर्या स्वतंत्र रूप से तय कर सकते हैं
  • पुस्तकें पढ़ सकते हैं, मित्रों से बात कर सकते हैं
  • आश्रम परिसर में घूम सकते हैं
  • बाहर जाना संभव है, लेकिन नियत समय तक लौटना अनिवार्य होगा

संचालन की ज़िम्मेदारी: सेवा भारती

इस लग्जरी वृद्धाश्रम का संचालन सेवा भारती को सौंपा गया है  जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा एक सामाजिक संगठन है। सेवा भारती मध्यप्रदेश में पहले से 5 निःशुल्क वृद्धाश्रम चला रही है। संध्या छाया इस संगठन का पहला पेड प्रोजेक्ट है।

  • मासिक शुल्क सेवा भारती को मिलेगा
  • सिक्योरिटी राशि राज्य सरकार को जाएगी
  • इस राशि का उपयोग मैनेजमेंट, स्टाफ सैलरी और रखरखाव में किया जाएगा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • पूरे परिसर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं
  • रात और दिन के लिए अलग-अलग सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति
  • इमरजेंसी के लिए हर कमरे में अलार्म बेल सिस्टम

परिसर की खासियत

FAQ

सवाल – क्या इस वृद्धाश्रम में टीवी, मनोरंजन की कोई सुविधा है?
जवाब –  हां, आश्रम में बुजुर्गों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है। कॉमन एरिया में टीवी, इनडोर गेम्स, बुक रीडिंग कॉर्नर और म्यूजिकल फाउंटेन वाला लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सवाल – क्या कमरे में एसी और किचन जैसी सुविधाएं भी हैं?
जवाब – हां, सभी सिंगल और डबल रूम में एयर कंडीशनर, फ्रिज, माइक्रोवेव, ड्राई किचन, अटैच बाथरूम, बालकनी, स्टडी टेबल और इमरजेंसी बेल जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

सवाल – क्या बुजुर्ग बाहर घूमने या रिश्तेदारों के यहां जा सकते हैं?
जवाब – हां, बुजुर्गों को पूरी आज़ादी है कि वे अपने दोस्तों या परिवार से मिलने बाहर जा सकें या शॉपिंग कर सकें।

सवाल – क्या बुजुर्ग अपने साथ कोई पालतू जानवर (पेट) ला सकते हैं?
जवाब – अभी तक ऐसी कोई सुविधा या अनुमति की जानकारी नहीं दी गई है।

सवाल – बुजुर्गों का रोज़ का रूटीन कौन तय करेगा?
जवाब –  बुजुर्ग अपने दिन की शुरुआत और दिनचर्या स्वयं तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article