MP Fire In Indore : इंदौर के लसूड़िया में फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश

MP Fire In Indore : इंदौर के लसूड़िया में फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश mp-fire-in-indore-fierce-fire-in-factory-in-indores-lasudia-fire-brigade-tries-to-extinguish-fire-with-20-vehicles-pds

MP Fire In Indore  : इंदौर के लसूड़िया में फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश

इंदौर। MP Fire In Indore  इंदौर के देवास के एक बड़ी खबर आ रही है। जहां देवास नाका पर फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि धुंओं के गुब्बार से पूरा आसमान काला हो गया है। MP Fire In Indore  आसपास में अफरा—तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड के 20 टैंकर मौके पर मौजूद होने की सूचना मिली है। 20 टैंकरों से अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article