Covid19 in MP: भोपाल में मिले कोरोना के 317 नए मरीज, प्रदेश में 2 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1307 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 15 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3347 हो गया है।
1 लाख 99 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 15 हजार 957 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक लाख 99 हजार 167 मरीज स्वस्थ हो हुए हैं। जबकि 13 हजार 443 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 7 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/QttnImJxxT— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 7, 2020
भोपाल में 531 मरीजों की मौत
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 317 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 509 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 34 हजार 210 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 531 की मौत हो चुकी है जबकि 30 हजार 569 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना ने ली 787 लोगों की जान
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 45 हजार 960 हो गई है, जबकि 39 हजार 996 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 787 लोगों की जान जा चुकी है।