Corona in MP: भोपाल में सामने आए कोरोना के 316 नए मामले, प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा दो लाख 18 हजार के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का अभी भी तेज रफ्तार से फैल रहा है। राहत की बात यह है कि, संक्रमित मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। प्रदेश में अब तक दो लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1272 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3366 हो गया है।
दो लाख 1 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 18 हजार 574 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 1987 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 13 हजार 221 सक्रिय मामले हैं।
भोपाल में अबतक 34 हजार से ज्यादा संक्रमित
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 316 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 455 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 34 हजार 841 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 535 की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार 180 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना से 796 लोगों की मौत
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46 हजार 971 हो गई है, जबकि 41 हजार 7 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 796 लोगों की जान जा चुकी है।
Matsya Mata Mandir: करीब 300 साल पुराना है यह मंदिर, मछुआरों की आस्था से जुड़ी है इसके पीछे की कहानी