MP Farmers Ultimatum: मध्यप्रदेश के किसान एक बार सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। दरअसल एमपी के अलग-अलग किसान संगठनों ने खाद्य पदार्थों में मिलावट समेत कई मुद्दों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ये नाराजगी सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि ब्यूरोक्रेसी के खिलाफ है।
इनका कहना है कि अफसर किसानों की योजनाएं सही ढंग से लागू नहीं कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय किसान संघ ने मंत्रालय तक रैली निकाली थी। जिसके बाद वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा खुद किसानों के बीच पहुंचे थे। अब किसान संघ ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर किसानों की मांगें पूरी ना हुईं तो, फिर से आंदोलन होगा।
ये भी पढ़ें: MP News: मंडला में SDM ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर की मारपीट, मां को धक्का दिया, भाई की कॉलर पकड़ी…माफी मांगी
जिला स्तर पर प्रशासनिक भ्रष्टाचार
भारतीय किसान संघ के मध्यप्रदेश प्रांत प्रचार प्रमुख राहुल धूत ने कहा कि जिला स्तर पर प्रशासनिक भ्रष्टाचार बढ़ गया है, जिससे किसान परेशान हैं। फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और ऑनलाइन रिकॉर्ड में हर जिले में समस्याएं होती हैं। नीचे का अमला किसानों के ये काम सीधे तौर से करना ही नहीं चाह रहा है। इसके अलावा उन्होंने मिलावट का मुद्दा उठाया है।
प्रयागराज के रास्ते पर बड़ा जाम: जबलपुर से रीवा के बीच 40 किमी लम्बा जाम, हजारों वाहन फंसे
Jabalpur-Rewa Route Long Jam: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वालों का जबलपुर से रीवा के बीच 40 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है। हजारों वाहन इस जाम में फंस गए हैं। मध्यप्रदेश से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा के त्योंथर स्थित एमपी-यूपी के चाकघाट बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है। लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही से इस रास्ते में पहले भी कई बार जाम की स्थित बनी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…