Sabse Garib Aadmi: एमपी में सबसे गरीब सतना का संदीप और राम ! Income Certificate जारी, जानें क्या है पूरा मामला ?

Madhya Pradesh Satna Family Income Certificate Goes Viral: मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रदेश के सबसे गरीब व्यक्ति के दो मामले सामने आए हैं। तहसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर से यह इनकम सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं।

MP Satana Sabse Garib Aadmi

MP Satana Sabse Garib Aadmi

रिपोर्ट: पुष्पराज त्रिपाठी, सतना

Madhya Pradesh Satna Family Income Certificate Goes Viral: मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रदेश के सबसे गरीब व्यक्ति के दो मामले सामने आए हैं। तहसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर से यह इनकम सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। यह दोनों सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, सतना जिले के उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के संदीप नामदेव को सबसे गरीब व्यक्ति का इनकम सर्टिफिकेट जारी किया गया गया है। जबकि कोठी तहसील के नयागांव के राम स्वरुप को तीन रुपए की सालाना आय का इनकम सर्टिफिकेट जारी किया गया है। यह दोनों सर्टिफिकेट तहसीलदार और सीडीपीओ के डिजिटल सिग्नेचर से जारी किए गए हैं।

Sabse Garib Aadmi

तहसीलदार, CDPO समेत 4 को शोकाज

जब सबसे गरीब व्यक्ति के यह डिजिटल सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो सतना प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने उचेहरा लोक सेवा केंद्र संचालक छोटेलाल पटेल और जिम्मेदार सीडीपीओ रविकांत शर्मा एवं कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी और लोक सेवा केंद्र संचालक विनोद सिंह को शोकाज जारी किया।

तहसीलदार ने बताई लिपिकीय गलती

मामला गरमाते ही कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया और तीन रुपए वाला इनकम सर्टिफिकेट रद्द करके 30 हजार रुपए का नया सर्टिफिकेट जारी कर दिया। ईधर नयागांव के रामस्वरूप का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का कोई सर्टिफिकेट बनवाया ही नहीं।

खबर अपडेट की जा रही...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

International Tiger Day: MP के ये टाइगर रिजर्व घूमने के लिए सबसे बेहतर, आसानी से दिखते हैं बाघ, जानें कैसे पहुंचेंगे आप

National Tiger Day

International Tiger Day: मध्यप्रदेश अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों के लिए जितना फेमस है, अब उतना ही ज्यादा टाइगर के लिए अपनी एक अलग पहचान बनकर उभर रहा है। प्रदेश सबसे ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटक एमपी के टाइगर रिजर्व की ओर रुख कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article