भोपाल। MP Family Court News आज के जीवन में सरकारी नौकरी एक सपना बन कर रह गई है। ऐसे में युवा अपनी पसंद के अनुसार प्राइवेट जॉब कर पैसा कमा रहे हैं। लेकिन 14 से 15 घंटे की बिना समय की ये नौकरी ही एक दपंति के जीवन में दरार डाल रही है। जी हां शहर के फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग में कुछ इसी तरह का मामला आया है। जहां पति की 15 घंटे की नौकरी से पत्नी खुश नहीं है। इसलिए अब वह पति से तलाक चाहती है।
शादी के पहले यही जॉब थी पसंद —
आपको बता दें शादी से पहले पति का जो प्रोफेशन पत्नी के लिए आकर्षण का केंद्र था। वही अब शादी के बाद पत्नी के लिए जी का जंजाल बन गया। है। दरअसल पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है जिसके 15 से 16 घंटे की नौकरी के कारण अब नौबत तलाक पर आ गई है।
दोनों पक्षों के अपने—अपने तर्क —
फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग में दोनों ने अपने-अपने तर्क रखें। पत्नी की शिकायत है कि पति के लिए नौकरी सब कुछ है। पति का ऑफिस से घर आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं हैं। इतना ही नहीं इतने लंबे समय की नौकरी में भी पति को कभी भी ऑफिस बुला लिया जाता है। और तो और उनकी छुट्टी का दिन भी तय नहीं है। तो वहीं पति का कहना है कि अपनी नौकरी के चलते वह मजबूर है। दोनों की शादी तीन साल पहले 2019 में हुई थी।
बात न मानने पर पत्नी चली गई थी मायके —
आपको बता दें पत्नी चाहती है कि पति जॉब छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी करे। लेकिन पति के द्वारा उसकी बात न मानने पर वह मायके चली गई। और अब वह मायके में ही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है।
क्या कहना है पति का —
पत्नी का अपना तर्क है। तो इस पर पति का कहना है कि शादी के बाद पत्नी सिर्फ पांच महीने ही पति के घर पर रही है। इतने दिनों में घर का कोई काम नहीं किया। मेरे जॉब को लेकर हमेशा लड़ाई करती है, जबकि जॉब के बारे में शादी से पहले ही बता दिया था। इतना ही नहीं पति का कहना है कि उसके ससुर भी बड़े गर्व के साथ पूरी दुनिया को मेरा प्रोफेशन बताते थे। और अब वहीं ससुर प्रोफेशन बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं। मेरी इस क्षेत्र में रुचि है इसलिए मैंने ये प्रोफेशन चुना है ऑफिस से घर आते ही पत्नी के सवालों के जवाब से परेशान हो जाता था।
पत्नी का तर्क नहीं बढ़ने देते पति —
पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे भी आगे नहीं बढ़ने देता। जबकि वह दिल्ली में रहकर नेट और यूपीएससी की तैयारी करना चाहती थी, लेकिन ससुराल वालों का तर्क था कि पति को कोई फिक्स समय नहीं है, इसलिए उसे हर समय घर में रहना चाहिए। पति सुबह 10 बजे से ऑफिस गए तो रात के 12 से 2 बजे के बीच ही घर आते हैं।
पत्नी ने रखी ये शर्त —
घर लौटने के लिए पत्नी ने शर्त रखी है कि अगर वह ससुराल में रहेगी तो यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग करेगी, साथ ही पति भी आठ घंटे की कोई जॉब ढूंढे, जबकि पति इससे इंकार कर रहा है।