भोपाल। MP Exam Result 2023 एमपी MP में इस बार कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर होगा। यानि इस बार इन कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल के केंद्रों पर नहीं बल्कि मूल्यांकन केंद्रों Mulyankan kendra पर होगी। इसके लिए केंद्र तैयार किए गए हैं। जो परीक्षाएं हो चुकी हैं उनका मूल्यांकन भी शुरू किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विषय के शिक्षकों mp Teacher news को केंद्रों पर बुलाया जाएगा।
MP Transfer Policy : 25 अप्रैल से हट सकता है प्रतिबंध, तबादला नीति तैयार, होंगे थोक बंद तबादले
अभी चल रही हैं परीक्षाएं —
आपको बता दें मध्यप्रदेश madhya pradesh में अभी परीक्षाओं का दौर चल रहा है। वर्तमान में कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। तो वहीं कक्षा तीसरी, चौथी, छटवीं की परीक्षाएं भी 8 से 15 अप्रैल के बीच में संचालित होनी हैं ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल madhyamik shiksha mandal बोर्ड परीक्षाओं mp board exam Result 2023 की तर्ज पर कक्षा 9 वीं और 11 वीं की जांच करेगा।
प्रत्येक जिले में बनाए मूल्यांकन केंद्र — mulyankan center
फिलहाल जो परीक्षाएं संचालित हो चुकी हैं। उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक जिले में अलग—अलग मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार इस बार नौवीं व ग्यारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समन्वयक केंद्रों पर होगा। ताकि पारदर्शिता बरती जाए। तो वहीं संकुल केंद्रों को भी मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा जा रहा है। कॉपियों की जांच के लिए संबंधित शिक्षकों को इन्हीं केंद्रों पर बुलाया जा रहा है। नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों पर भेजकर मूल्यांकन कराया जा रहा है।
राजधानी में बनाए गए 6 केंद्र — MP Exam Result 2023
आपको बता दें इस मूल्यांकन के लिए प्रत्येक जिले में केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी भोपाल में भी 131 हाई व हायर सेकंडरी स्कूल हैं। जिसमें नौवीं व ग्यारहवीं में करीब 35 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इन सभी की उत्तर—पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राजधानी भोपाल में 6 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
भोपाल में ये होंगे केंद्र — MP Exam Result 2023
- शासकीय कन्या उमावि बैरसिया
- शाउमावि कोटरा सुल्तानाबाद
- शाउमावि बालक स्टेशन क्षेत्र
- शाउमावि आनंदनगर
- शाउमावि नवीन अरेरा कालोनी
- शाउमावि राजा भोज