MP Exam 2023 : तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का बदला कार्यक्रम, आदेश जारी

MP Exam 2023 : तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का बदला कार्यक्रम, आदेश जारी mp-exam-2023-changed-schedule-of-annual-examination-of-class-3rd-4th-6th-and-7th-order issued pds

MP Exam 2023 : तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का बदला कार्यक्रम, आदेश जारी

भोपाल। MP Exam 2023 एमपी में इस बार का परीक्षा सत्र हर तरह से विवादों में रहा है। फिर चाहे एमपी बोर्ड एग्जाम के पेपर की बात हो। या फिर एमपी के सामान्य कक्षाओं के पेपर की। जी हां इसी तरह आज से शुरू होने वाली कक्षाओं 5 वीं से 9 वीं तक की परीक्षाओं का टाइम टेबल ऐन वक्त पर बदल दिया गया है।

ये है बड़ा कारण -
जानकारी के अनुसार आज से कक्षा 3 वीं, 4 वीं, 6 और 7 वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी थी। लेकिन मंगलवार रात को जारी के आदेश के अनुसार इसका टाइम टेबल बदलने की बात कही जा रही है। जिसके अनुसार इन कक्षाओं की परीक्षाएं 5 नहीं बल्कि अब 8 अप्रैल से शुरू होंगी। इसका कारण प्रश्न पत्रों की छपाई में विलंब बताया जा रहा है। जिसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की स्थानीय परीक्षा सत्र 2022.23 तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की है।

क्या है आदेश -
सरकारी स्कूलों की तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं की वार्षिक परीक्षा के समय-सारिणी में बदलाव किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रश्न-पत्रों की समय पर छपाई नहीं होने के कारण राज्य शिक्षा केंद्र ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की स्थानीय परीक्षा सत्र 2022-23 तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की है।

प्राइवेट स्कूलों में शुरू नया सत्र -
आपको बता दे बड़ा बदलाव उस समय किया गया है जब निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में जो बच्चे सरकारी स्कूलों से निजी स्कूलों में प्रवेश चाहते हैं उनके लिए ये एक बड़ी परेशानी बन जाएगी। इस संबंध मंगलवार को राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा.निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ जिलों द्वारा कतिपय कारणों से प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं के मुद्रण में विलंब हुआ है।

राज्य शिक्षा ने जारी की सूचना -
इस कारण पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी।  समय-सारणी को संशोधित किया जा रहा है। आदेश में सभी जिलों को सूचित किया गया है कि संशोधित समय सारणी अनुसार स्थानीय वार्षिक परीक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं का आयोजन 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों को स्थानीय परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैकेट प्राप्त हो चुके हैं। उनकी परीक्षाएं भी संशोधित समय सारणी के अनुसार ही कराई जाएंगी।

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article