Advertisment

MPESB ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर: प्राइमरी और सेकेंडरी टीचर सिलेक्शन एग्जाम के लिए आवेदन 28 जनवरी से, देखें शेड्यूल

MPESB Shikshak Bharti:  मध्यप्रदेश के कर्मचारी चयन मंडल ने हाल ही में पांच चयन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातिय कार्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर होने वाली चयन परीक्षा-2024 के लिए आवेदन मांगे हैं।

author-image
Manya Jain
MPESB Shikshak Bharti

MPESB Shikshak Bharti

MPESB Shikshak Bharti:  मध्यप्रदेश के कर्मचारी चयन मंडल ने हाल ही में पांच चयन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातिय कार्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर होने वाली चयन परीक्षा-2024 के लिए आवेदन मांगे हैं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत खेल, संगीत गायन-वादन के लिए माध्यमिक शिक्षक और खेल, संगीत गायन-वादन, नृत्य के लिए प्राथमिक शिक्षक पद शामिल हैं।

तो वहीं जनजातिय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक और  खेल, संगीत गायन-वादन के लिए प्राथमिक शिक्षक के आवेदन मांगे है.

ऐसे करें आवेदन 

बता दें इन पदों पर इच्छुक अभ्यार्थी 28 जनवरी से 11 फरवरी तक कर सकते हैं. इसके बाद आप आवेदन पत्र में सुधार 16 फरवरी तक कर सकते हैं. यह परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. इच्छुक अभ्यार्थी समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Gold Silver Rate Today: नए साल में घटी सोने-चांदी की चमक, देखें भोपाल-इंदौर सराफा बाजार का आज का भाव

भोपाल सहित 13 शहरों में परीक्षा का आयोजन 

मध्यप्रदेश के कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा भोपाल सहित करीब 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. जिसमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं.

कितना लगेगा परीक्षा शुल्क ?

बात करें परीक्षा शुल्क की तो इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रति प्रश्न पत्र 500 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रति प्रश्न पत्र 250 रुपए निर्धारित किया गया है.

Advertisment

आवेदन प्रक्रिया के दौरान ईएसबी द्वारा किसी भी प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. यह जांच नियुक्ति प्रक्रिया के समय संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा में उमीदवारों की पात्रता पूरी तरह से प्रावधिक मानी जाएगी.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक परीक्षा संभावित रूप से 20 मार्च में शुरू होगी और इस दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. पहली पाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा.

वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक है. इस परीक्षा से संबंधित नियमावली जनवरी माह से ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisment

परीक्षाओं का शेड्यूल जारी 

ग्रुप 1 (सब ग्रुप 3) कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट

आवेदन की तिथि: 20 फरवरी से 6 मार्च तक

परीक्षा की तिथि: 15 अप्रैल

आबकारी आरक्षक सीधी और बैकलॉग भर्ती

आवेदन की तिथि: 15 फरवरी से 1 मार्च तक

परीक्षा की तिथि: 5 जुलाई

ग्रुप 4 असिस्टेंट ग्रेड-3 भर्ती

आवेदन की तिथि: 4 फरवरी से 18 फरवरी तक

परीक्षा की तिथि: 30 मार्च

महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा

आवेदन की तिथि: 9 जनवरी से 23 जनवरी तक

परीक्षा की तिथि: 28 फरवरी

ये भी पढ़ें: UJJAIN: मध्यप्रदेश में न्यू ईयर 2025 का जश्न, महाकाल के दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

MPESB Exam Calendar 2025 List MPESB Exam Calendar 2025 MPESB Exam Calendar MPESB Exam New Calendar 2025 List MPESB Exam New Calendar 2025 MPESB Exam New Calendar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें