MP Engineer Missing: निवाड़ी का इंजीनियर गंगा नदी में गिरा, 4 दिन से लापता, CM यादव ने उत्तराखंड सीएम से मांगी मदद

MP Engineer Missing: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के एक इंजीनियर उत्तराखंड के ऋषिकेश में लापता हो गए हैं।

MP Engineer Missing

MP Engineer Missing

MP Engineer Missing: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के एक इंजीनियर उत्तराखंड के ऋषिकेश में लापता हो गए हैं। करीब पांच दिन पहले वे दोस्तों के साथ ऋषिकेश गए थे और एक निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिर गए, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1979973199644479734

इंजीनियर हेमंत सोनी निवाड़ी जिले के रहने वाले है। अपने दोस्त अक्षय सेठ, चचेरे भाई अमित के साथ पहुंचे थे। निवाड़ी के इंजीनियर हेमंत सोनी अपने दोस्त अक्षय सेठ और चचेरे भाई अमित सोनी के साथ 14 अक्टूबर को पृथ्वीपुर से ऋषिकेश के लिए निकले थे। वे 15 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचे और 16 अक्टूबर की शाम को ऋषिकेश पहुंचने से पहले हरिद्वार में रुके। 16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे, तीनों लक्ष्मण झूला के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल पर गए। पुल पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। इसी दौरान, हेमंत को एक फोन आया और वे बात करते हुए आगे चले गए। कुछ देर बाद, उनके गिरने की आवाज आई।

तेज बहाव और ठंड से नहीं हो पाई सर्चिंग

अमित सोनी ने तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी दी। लगभग 20 मिनट बाद एसआई मौके पर पहुंचे। रात में तेज बहाव और ठंड के कारण बोट सर्च संभव नहीं हो पाई। 17 अक्टूबर की सुबह SDERF टीम पहुंची, लेकिन गंगा की तेज धार के कारण गोताखोर नदी में नहीं उतर पाए।

उत्तराखंड सीएम से सीएम यादव ने की बात

अगले दिन (18 अक्टूबर) ड्रोन की मदद से आठ किलोमीटर तक सर्चिंग की गई, लेकिन हेमंत का कोई सुराग नहीं मिला। हेमंत सोनी 5 दिन पहले गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है, जिन्होंने एनडीआरएफ और बचाव दल द्वारा तलाशी अभियान तेज करने का आश्वासन दिया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Weather Update: दिवाली पर मौसम साफ, रातें हुई ठंडी, दिन में धूप, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम ?

MP Weather Update

MP Weather Update: दिवाली पर सुबह से मौसम साफ बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिली हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार, 20 अक्टूबर, 2025 का पूरा दिन ऐसा ही रहने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article