Advertisment

MP Employees Protest: पुरानी पेंशन समेत 50 से ज्यादा मांगों को लेकर आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

Madhya Pradesh Government Employees Protest Update; मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन तेज होने जा रहा है। मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन के तीसरे चरण की घोषणा कर दी है

author-image
Ashi sharma
Government Employees Protest

Government Employees Protest

MP Employees Protest: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन तेज होने जा रहा है। मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन के तीसरे चरण की घोषणा कर दी है। इसके तहत आज, शुक्रवार 7 फरवरी को, राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन और प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारी संगठन 51 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं।

Advertisment

प्रमुख मांगें

कर्मचारी संगठनों की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

  • पुरानी पेंशन बहाली
  • लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान
  • पदोन्नति पर लगी रोक हटाना
  • वाहन और गृह भत्ता बढ़ाना
  • अनुकंपा नियुक्ति में सीपीसीटी का बंधन हटाना
  • परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष करना
  • पेंशन के लिए अर्हता सेवा 25 वर्ष करना

आंदोलन का चौथा चरण

आंदोलन का चौथा चरण 16 फरवरी को होगा। इस दिन प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि भोपाल के आंबेडकर पार्क में एकत्रित होंगे। इस दौरान एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मोर्चा में शामिल सभी घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष और पदाधिकारी संबोधित करेंगे।

अन्य महत्वपूर्ण मांगें

कर्मचारी संगठन संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने, निगम-मंडल के कर्मचारियों को शासकीय सेवकों के समान लाभ देने और शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर भी आवाज उठा रहे हैं।

Advertisment

आगे की रणनीति

आंदोलन के अगले चरणों की घोषणा 16 फरवरी के बाद की जाएगी। भोपाल के आंबेडकर पार्क में कर्मचारी नेता इकट्ठे होंगे और आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे। खबरों के मुताबिक10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने पर विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: फरवरी में पहली बार 22 डिग्री से नीचे पारा, इन शहरों में चल रही बर्फीली हवा

यह भी पढ़ें- Indore Accident: इंदौर में ट्रेवलर ने बाइक को मारी की टक्कर, चार की मौत, महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

Advertisment
old pension MP Government Employees protest MP Employees Protest Bhopal Satpura Bhawan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें