/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Employee-Ayushman-Suvidha.webp)
MP Employee Ayushman Suvidha: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए बेहद खुशखबरी वाली खबर है। आपको बता दें कि एमपी सरकार कर्मचारियों के लिए इलाज की आयुष्मान योजना जैसी स्कीम लाने की तैयारी में है। इसका ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है। इस स्कीम के तहत सामान्य इलाज के लिए 5 लाख और गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज किया जाएगा।
आपको बता दें कि स्कीम का लाभ लेने वाले कर्मचारियों से अंशदान लिया जाएगा, जिसकी राशि उनके वेतन से काटी जाएगी। ये अंशदान 250 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक हो सकता है। इसका प्रस्ताव राज्य शासन स्तर पर तैयार किया जा चुका है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830516987052573051
अभी मिल रहा ये फायदा
एमपी सरकार ने कर्मचारियों को लेकर अगस्त 2022 में चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियमों में बदलाव किया था, जिसके तहत प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय स्वाथ्य योजना (CGHS) में तय किए गए रेट के मुताबिक बीमारी के इलाज पर खर्च किया जाता है। अगर उदाहरण देखें तो सरकार लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 4 लाख रुपए मिलते हैं।
ये है योजना का ड्राफ्ट
जो ड्राफ्ट प्रस्ताव किया गया है उसके मुताबिक, योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना होगा। इस योजना का लाभ प्रदेश के निगम-मंडल समेत एमपी सरकार के 15 लाख कर्मचारी, पेंशनर्स के परिवारों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश के कर्मचारियों के वेतन से सालाना 3 से 12 हजार रुपए अंशदान के रूप में काटा जाएगा। बाकी राशि सरकार जमा करेगी। इसमें खास बात ये है कि कर्मचारियों और उनके परिवार को इलाज के लिए कैशलेस सुविधा मिलेगी।
इतना मिलेगा कैशलेस
इस योजना के तहत प्रदेश के कर्मचारियों को सामान्य बीमारी में 5 लाख और गंभीर बीमारी में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जांच और इलाज के बाद सरकारी कर्मचारी अपने डिपार्टमेंट से रिफंड भी ले सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें: टीचर्स डे पर शिक्षक संदर्भ समूह की नई पहल: 5 सितंबर से चलाएगा मेरा विद्यालय मेरे शिक्षक अभियान, टीचरों का होगा सम्मान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें