Advertisment

MP Electricity Rate Hike: एमपी में महंगी होगी बिजली, जानिए कब से और कितनी प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

MP Electricity Traffic Details, MP Electricity Rate Hike; बिजली के टैरिफ में बढ़ोतरी होगी। इस साल अप्रैल में नया टैरिफ लागू होगा।

author-image
Kushagra valuskar
MP Electricity Rate Hike: एमपी में महंगी होगी बिजली, जानिए कब से और कितनी प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

MP Electricity Traffic Details: मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है। बिजली कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने दायर की गई याचिका एमपी विद्युत विनियामक आयोग में मंजूरी मिल गई है। सुनवाई के बाद बिजली के टैरिफ में बढ़ोतरी होगी। इस साल अप्रैल में नया टैरिफ लागू होगा।

Advertisment

बिजली कंपनियों को घाटा

राज्य की बिजली कंपनियों ने 4107.18 करोड़ का घाटा हुआ है। कंपनियों ने बिजली के मौजूदा टैरिफ में 7.52 फीसदी इजाफा करने की मांग की है। इसके लिए कंपनी ने मप्र विद्युत विनियामक आयोग में एक महीने पहले याचिका दायर कर दी थी।

इस याचिका को आयोग ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है। आयोग ने बिजली कंपनियों की मांग पर आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं। 24 जनवरी तक आयोग के पास सुझाव होंगे। इन सुझावों पर सुनवाई के बाद नया टैरिफ लागू होगा।

टैरिफ बढ़ाने की मांग

बिजली कंपनियों ने वर्ष 2025-26 के लिए 58744.15 करोड के राज्य की जरूरत बताई है। बिजली कंपनी के मुताबिक प्रचालित दरों पर 54636 करोड़ का राजस्व मिलेगा। इससे बिजली कंपनियों को 4107.18 करोड़ का नुकसान होगा। इसकी भरपाई के लिए कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने की मांग की है।

Advertisment

टैरिफ स्लैब खत्म करने को लेकर प्रस्ताव

बिजली कंपनियों ने टैरिफ स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव आयोग में दिया। बिजली कंपनियां 300 यूनिट से अधिक टैरिफ स्लैब को खत्म करना चाहते हैं। यदि ऐसा होता है तो तीन टैरिफ स्लैब बचेंगे। उपभोक्ताओं का बिल चार टैरिफ स्लैब के मुताबिक बनता है।

पहले 0 से 50, दूसरा 51 से 150, तीसरा 151 से 300 और चौथा टैरिफ स्लैब 300 यूनिट से अधिक का होगा। चौथे टैरिफ स्लैब को खत्म कर 151 से ज्यादा यूनिट में शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। 151 से 300 यूनिट तक बिजली खपत वाले लोगों को नुकसान होगा।

पिछले साल मामूली इजाफा हुआ था

पिछले वर्ष बिजली के टैरिफ में वृद्धि हुई थी। बिजली कंपनियों ने दो हजार करोड़ से अधिक का घाटा बताते हुए टैरिफ में 3.86 फीसदी इजाफा करने की मांग की। आयोग ने टैरिफ में 0.7 फीसदी का इजाफा हुआ था। इससे बिल पर ज्यादा असर नहीं हुआ। इस बार बिजली कंपनियों ने 7.52% तक बिजली महंगी करने की तैयारी है।

Advertisment

हर साल महंगी हो रही बिजली

  • बिजली कंपनियों ने 2023-24 में बिजली का टैरिफ बढ़ाने के लिए विद्युत विनियामक आयोग में याचिका दायर की।
  • इस याचिका में बिजली कंपनियों ने 1537 करोड़ का नुकसान बताया था।
  • घाटे की भरपाई के लिए बिजली कंपनियों ने 3.20 फीसदी टैरिफ बढ़ाने की मांग की।
  • विद्युत विनियामक आयोग ने जब घाटे की जांच की तो घाटा 795 करोड़ रह गया।
  • आयोग ने 1.655 फीसदी टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी दी।

मौजूदा और प्रस्ताविक टैरिफ

यूनिट

मौजूद

प्रस्तावित

0-50427459
51-150523562
151-300661711
300 से ऊपर680711

यह भी पढ़ें-

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली, आज शहर बंद का ऐलान
Advertisment
भोपाल के प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश: किसी खास दुकान से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने का दबाव डालने पर होगी FIR
bhopal news MP news top news MP Electricity Rate mp electricity mp electricity rate per unit mp electricity tariff
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें