बिजली कंपनी की नई समाधान स्कीम: 1 नवंबर से बकाया बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट, चार महीने का मिलेगा समय

MP Electricity Bill Samadhan Scheme: मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी।

MP Electricity Bill Samadhan Scheme

MP Electricity Bill Samadhan Scheme

हाइलाइट्स

  • 1 नवंबर से शुरू होगी समाधान स्कीम
  • बिजली बिल सरचार्ज पर 100% छूट
  • 28 फरवरी तक बकाया बिल जमा करें

MP Electricity Bill Samadhan Scheme: मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी। यह योजना 1 नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। योजना में बिजली उपभोक्ताओं को पुराने बिल चुकाने और सरचार्ज (surcharge) में छूट पाने के लिए चार महीने का वक्त मिलेगा।

सरचार्ज में 100 प्रतिशत मिलेगी छूट

इस योजना के अनुसार तीन महीने से अधिक बिल बकायादारों को सरचार्ज में 100 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। स्कीम दो चरणों में लागू होगी। इस स्कीम के जरिए कंपनी ग्राहकों को फायदे का लालच देकर बकाया वसूल करना चाहती है। साथ ही बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित भी करेगी, ताकि कंपनी की वित्तीय स्थिति भी सुधर हो सकेगा।

इन उपभोक्ताओं को मिलेगा स्कीम का फायदा

सूत्र बताते हैं, बिजली कंपनी के अधिकारी उपभोक्ताओं से बकाया वसूली पर अधिक सख्ती नहीं करते हैं। इसका बड़ी वहज उपभोक्ताओं का विरोध और जन प्रतिनिधियों का दखल है। कुछ उपभोक्ता ऐसे भी हैं जो अलग-अलग कारण से भुगतान नहीं कर पाए हैं। इसी कारण सरचार्ज बढ़ता जा रहा है। नई समाधान योजना में स्थायी, अस्थायी घरेलू, गैर घरेलू, एलटी और एचटी औद्योगिक, कृषि उपभोक्ता शामिल किए गए हैं। सिर्फ औद्योगिक कनेक्शन पर लाभ, उद्योग मित्र या समाधान किसी एक स्कीम से लिया जा सकेगा।

एकमुश्त भुगतान पर 100% तक सरचार्ज माफ

चरण भुगतानउपभोक्ता वर्गछूट/सरचार्ज
पहलाएकमुश्त
घरेलू/कृषिसरचार्ज माफ (100%)
औद्योगिक/गैर-घरेलू80% माफ
6 किश्तों मेंघरेलू/कृषि70% छूट
औद्योगिक/गैर-घरेलू60% छूट
दूसराएकमुश्त
घरेलू/कृषि90% छूट
औद्योगिक/गैर-घरेलू50% छूट
6 किश्तों मेंघरेलू/कृषि70% छूट
औद्योगिक/गैर-घरेलू60% छूट

ये भी पढ़ें:  MP Engineer Suicide: भोपाल के डैम में मिली ग्वालियर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश, भाई को सुसाइड का मैसेज कर बताई यह बात

Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे जुबिन नौटियाल, सजेगी सुरों की महफिल

Jubin Nautiyal Bhopal Concert

Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर को राजधानी भोपाल में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) प्रस्तुति देंगे और विक्रम आदित्य नाट्य का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article