MP Electricity Bill News : बिजली बिल न भरने वालों के बैंक अकाउंट होंगे सीज, होगी कुर्की

MP Electricity Bill News : बिजली बिल न भरने वालों के बैंक अकाउंट होंगे सीज, होगी कुर्की mp-electricity-bill-news-bank-accounts-of-those-who-do-not-pay-the-electricity-bill-will-be-seized-pds

MP Electricity Bill News : बिजली बिल न भरने वालों के बैंक अकाउंट होंगे सीज, होगी कुर्की

भोपाल। MP Electricity Bill News  एमपी में जिन लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा है उनके लिए जरूरी खबर है। दरअसल कई बार चेतावनी देने के बाद भी एमपी में लोगों के द्वारा बिजली का बिल नहीं भरा जा रहा है। जिसके चलते अब बिजली विभाग द्वारा कमर कस ली गई है। इनके अब बैंक अकांउट सीज किए जाएंगे। इसके​ लिए विभाग द्वारा​ लिस्ट तैयार कर ली गई है। आपको बता दें हाल ही में नगर निगम द्वारा भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी। जिसमें टैक्स न भरने वालों को बैंक अकाउंट सीज करने की चेतावनी दी गई थी।

बिजली विभाग की चेतावनी — MP Electricity Bill News 
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की अपील है उपभोक्ता जल्दी बकाया बिल का भुगतान कर दें। अन्यथा उनके बैंक अकाउंट सीज कर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं ऐसा न करने वालों के लिए कुर्की भी जाएगी।

पहले निकाल लिए गए थे ट्रांसफार्मर — MP Electricity Bill News 
आपको बता दें बिजली विभाग द्वारा 28 फरवरी तक का समय इसके लिए तय किया गया है। इसके पहले भी विभाग द्वारा बिजली बिल न भरे जाने वालों के ट्रांसफार्मर निकाल लिए गए थे। लेकिन विरोध जताने के बाद कई जगहों पर ट्रांसफार्मर लगा भी दिए थे। लेकिन जिन लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा है उन लोगों की संपत्ति संबंधी जानकारी देकर उनके अकाउंट सीज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article