MP Elections 2023: कांग्रेस में नहीं थम रहे बगावती स्‍वर, टिकट नहीं मिलने से इस नेता ने छोड़ी पार्टी

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद से ही पार्टी में बगावत के स्‍वर गूंज ने लगे हैं।

MP Elections 2023: कांग्रेस में नहीं थम रहे बगावती स्‍वर, टिकट नहीं मिलने से इस नेता ने छोड़ी पार्टी

नीमच। MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद से ही पार्टी में बगावत के स्‍वर गूंज ने लगे हैं।

इधर नीमच जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 228 से पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र नाहटा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जिसके पार्टी के कुछ नेता नाराज हैं।

वहीं अब प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर कांग्रेस में विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं।

कांग्रेस महामंत्री ने दिया इस्तीफा

मनासा के कांग्रेस नेता और जिला कांग्रेस के महामंत्री दिनेश राठौर ने संगठन के इस निर्णय को गलत बताया है। साथ ही ही उन्‍होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस संबंध एक पत्र नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नाम लिखा है, जिसमें उन्होंने बाहरी और पैराशूट उम्मीदवार को टिकट दिए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

कांग्रेस उम्मीदवार को बताया बाहरी

उन्‍होने पत्र के माध्‍यम से कहा कि मानसा की जनता बाहरी उम्मीदवार को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी का यह फैसला गत है।

बता दें कि कांग्रेस ने कल यानी 15 नवंबर को अपने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें कई बड़े नेताओं टिकट काट दिए गए।

पार्टी के इस फैसले से कई नेता नाराज हैं और बगावत शुरू कर दी हैं। ग्वालियर से शुरू हुए ये बगावती स्‍वर अब नीमच तक पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की राघोगढ़ विधानसभा भाजपा के लिए अभेद किला, दिग्विजय सिंह के परिवार का रहा कब्जा

Corbett Park Open: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बीजरानी और गर्जिया जोन खुले

Pickle Health Side Effects: क्यों होती है अचार खाने की मनाही, जान लीजिए सेहत से जुड़े ये बड़े नुकसान

Amit Shah Visit Rajnandgaon: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह, Raman Singh के नामांकन में होंगे शामिल

Nithari Kand: निठारी कांड में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फांसी की सजा रद्द

MP Elections 2023, Neemuch News, Manasa Assembly Seat, Dinesh Rathore's resignation, MP News, MP Elections 2023 in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article