MP Elections 2023: कांग्रेस के इस दिग्‍गज नेता ज्वाइन की बीजेपी, गृहमंत्री ने दिलाई सदस्‍यता

कांग्रेस ने कल देर रात अपनी प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी। जिसके बाद से पार्टी को कई जगह विरोधा का सामना करना पड़ा है।

MP Elections 2023: कांग्रेस के इस दिग्‍गज नेता ज्वाइन की बीजेपी, गृहमंत्री ने दिलाई सदस्‍यता

दतिया। MP Elections 2023: कांग्रेस ने कल देर रात अपने प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद से पार्टी को कई जगह विरोधा का सामना करना पड़ा है, जो कहीं कुछ नेता पार्टी छोड़कर अन्‍य पार्टीयों में शामिल हो गए हैं।

दतिया में कांग्रेस को लगा झटका

दतिया जिले में पार्टी को बड़ा झटका लग गया है, जहां प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

गृहमंत्री मौजूदगी में ली सदस्‍यता

भानु ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करली है। इस दौरान मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ जैसी हालत है, नवंबर के बाद कांग्रेस रसातल (बहुत नीचे) में चली जाएगी।

उन्‍होने कहा कि अवधेश नायक अब हमारे प्रतिद्वंद्वी नहीं है, कांग्रेस के खुद के करम है, जिससे कांग्रेस डूबता जहाज बन गई है।

 कांग्रेस ने राजेंद्र भारती को दिया टिकट

बता दें कल देर रात कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें दतिया से कांग्रेस उम्मीदवार अवधेश नायक का टिकट काटकर राजेंद्र भारती को दे दिया है।

युवाओं की हितेषी नहीं है कांग्रेस- भानू

बीजेपी का दामन थाम चुके भानू ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा,  ‘‘हमको नेताओं ने तीन बार भांडेर विधानसभा से टिकट देने का कहा, लेकिन भांडेर से टिकट नहीं दिया गया। जिस कारण से हमने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दी है। कांग्रेस पार्टी युवाओं की हितेषी नहीं है।‘’

ये भी पढ़ें:

Vastu Tips: दिवाली से पहले घर से निकाल फेकें ये चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Gaganyan Mission 2023: ISRO एक और इतिहास रचने को तैयार, भारत कल पहली बार Space में भेजेगा इंसान

Happy Maha Ashtami 2023: महा अष्टमी पर अपनों को जरूर भेजें भक्ति और शक्ति से भरे ये शुभकामना संदेश, जीवन में आएंगी खुशियां

Bastar Dussehra 2023: राजपरिवार ने दंतेश्वरी मांई को दिया दशहरा का न्योता, इस दिन जगदलपुर जाएगी देवी की डेली

CG News: खरीफ फसलों की बीज रिपोर्ट अब तक पेंडिंग, कीटनाशक के 10 सैंपल मिले अमानक, विक्रेताओं को नोटिस जारी

MP Elections 2023, State General Secretary Bhanu Thakur, Bhanu Thakur joins BJP, Dr. Narottam Mishra, BJP, Congress, Datia assembly seat

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article