Advertisment

MP Elections 2023: झाबुआ में ऐसे तय होता है सत्‍ता का रास्ता, ‘खाटला बैठकों’ और ‘हाट जुलूसों’ को लेकर मची होड़

MP Elections 2023: आदिवासियों के लिए आरक्षित झाबुआ निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के जनसंपर्क अभियान पर पारंपरिक छाप बरकरार है।

author-image
Bansal News
MP Elections 2023: झाबुआ में ऐसे तय होता है सत्‍ता का रास्ता, ‘खाटला बैठकों’ और ‘हाट जुलूसों’ को लेकर मची होड़

झाबुआ। MP Elections 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान शहरी इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए जहां सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का जोर बढ़ता जा रहा है, वहीं आदिवासियों के लिए आरक्षित झाबुआ निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के जनसंपर्क अभियान पर पारंपरिक छाप बरकरार है।

Advertisment

झाबुआ के दूरस्थ क्षेत्रों की छितराई आबादी में रहने वाले मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उम्मीदवार की ओर से ‘खाटला बैठकों’ और हाट बाजारों में निकाले जाने वाले जुलूसों का जमकर सहारा लिया जा रहा है।

किसे कहते हैं ‘खाटला’ ?

भील आदिवासियों के गढ़ झाबुआ की स्थानीय बोली में खाट यानी चारपाई को ‘खाटला’ कहा जाता है। खाट पर बैठकर मतदाताओं के साथ किए जाने वाले सीधे संवाद को ‘खाटला बैठकों’ के नाम से जाना जाता है।

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों का प्रचार चरम पर पहुंचने पर झाबुआ में ऐसी बैठकों की तादाद बढ़ गई है।

Advertisment

आदिवासियों की संस्कृति से जुड़ी है खाटला बैठक

झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्र में शाम ढलने के बाद शुरू हुई एक हालिया ‘खाटला बैठक’ के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया ने कहा, ‘‘खाटला बैठक आदिवासियों की संस्कृति से जुड़ी है। यह केवल चुनावी दौर की बात नहीं है। लोग आम दिनों में भी चारपाई पर बैठकर आपसी चर्चा के जरिये तमाम मसले सुलझाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि हाट बाजार भी झाबुआ के आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक मेल-जोल का बड़ा जरिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार भानु भूरिया ‘खाटला बैठकों’ के साथ ही साप्ताहिक हाट बाजारों में जुलूस निकालकर मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं।

खाटला बैठकों पर चुनावी रंग

publive-image

बोरी गांव के हाट बाजार में निकाले गए ऐसे ही जुलूस के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘शहरी क्षेत्रों में चुनावों के दौरान सोशल मीडिया छाया होगा, पर हमारे यहां खाटला बैठकों का अलग रंग है।‘’

Advertisment

‘’खाटला (चारपाई) हमारी शान, मान और अभिमान है। आदिवासी क्षेत्रों में किसी व्यक्ति को खाट पर बैठाया जाना सम्मान का सूचक है। खाट पर बैठकर बड़ी आत्मीयता से बात होती है।’’

चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा हैं ‘खाटला बैठकें’

जानकारों ने बताया कि झाबुआ में जारी ‘खाटला बैठकें’ सियासी दलों की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा हैं और भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों में जबरदस्त होड़ लगी है कि सबसे पहले और सबसे ज्यादा ‘खाटला बैठकें’ कौन करता है।

वैसे झाबुआ में इन बैठकों की चुनावी कवायद के पीछे खास भौगोलिक वजह भी है। इस क्षेत्र में आदिवासियों की बड़ी आबादी दुर्गम जगहों पर स्थित ‘‘फलियों’’ (छितरी हुई आबादी जिनमें घाटियों पर घर बने होते हैं) में रहती है, जहां बड़ी सभाओं का आयोजन व्यावहारिक तौर पर मुमकिन नहीं हो पाता।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Tiger 3 Collection: दिवाली पर ‘टाइगर 3’ ने की बंपर कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन

CG Election 2023: सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, इस योजना के तहत मिलेंगे 15 हजार रुपए

Uttarakhand News: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग टूटी, मलवे में फंसे कई मजदूर

CG Elections 2023: कल मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, मुंगेली में करेंगे सभा को संबोधित

Viral Video: कुकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ ने आलू के छिलके से बनाया टेस्टी डिश, जानें यहाँ

MP elections 2023, Khatla meeting of Jhabua, Haat procession in Jhabua, MP politics, Jhabua

mp politics jhabua mp elections 2023 Haat procession in Jhabua Khatla meeting of Jhabua
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें