MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के चित्रकूट से BJP की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, नड्डा ने राहुल और स्टालिन पर बोला हल्ला

MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है। इसका आगाज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट क्षेत्र से हुआ।

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के चित्रकूट से BJP की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, नड्डा ने राहुल और स्टालिन पर बोला हल्ला

MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है। आज इसका आगाज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट क्षेत्र से हुआ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई, उन्होंने पहले भगवान कामतानाथ के दर्शन किए।

इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जेपी नड्डा ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर नाराज दिखे, उन्होंने कहा कि दुखी होकर ये बात कह रहा हूं कि ये घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहे हैं।

मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि मोहब्बत की दुकान में हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान कहां और कैसे बिका। आपकी मोहब्बत की दुकान नफरत फैलाने वाला काम कर रही है। इसके अलावा नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता का हमें आशीर्वाद मिलेगा और फिर से एमपी में कमल का फूल खिलेगा। मध्यप्रदेश विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है, हम एमपी को नंबर-1 राज्य बनाएंगे।

क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?

मुख्यमंत्री शिवराज ने इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश की जनता को प्रणाम करता हूं। इस बार भी आपका आशीर्वाद लेने हम आ रहे हैं। जनता ने सदैव भाजपा को आशीर्वाद दिया है, इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में हुए जनकल्याण के कार्यों के कार्यों के आधार पर हम जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी कल चित्रकूट से पहली यात्रा का शुभारंभ करने आ रहे हैं, और फिर हमारा शीर्ष नेतृत्व इन यात्राओं में सम्मिलित होगा। सभी प्रदेशवासियों के आशीर्वाद की अपेक्षा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हर बार की तरह इस बार भी हमें जनता अपार स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा।'

ये भी पढ़ें: 

How To Control Anger: गुस्से पर कैसे काबू पाएं, आईए जानें शांत रहने के लिए कुछ टिप्स

Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज पहुंचे उज्जैन, जन्म दर्शन यात्रा में हुए शामिल

Rainy Weather Report: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम, बंगाल में तेज बारिश का असर

Asia Cup 2023 IND vs PAK: बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, ईशान और हार्दिक ने खेली शानदार पारी

ISRO: चाँद और सूर्य मिशन के बाद अंतरिक्ष की समझ बढ़ाने के लिए एक और परियोजना के लिए तैयार इसरो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article