भोजपुर। MP Elections 2023: भोजपुर विधानसभा, जिसका अपना इतिहास रहा है। वैसे तो यह सीट बीजेपी की मानी जाती है। पूर्व सीएम सुंदर लाल पटवा, उसके बाद उनके भतीजे सुरेंद्र पटवा भी वर्तमान विधायक हैं। 2003 में जरूर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल यहां से चुनाव जीते।
कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी ने दो बार यहां से भाग्य आजमाया, लेकिन असफल रहे। अब भोजपुर विधानसभा सीट पर इस बार एमपी 2023 विधानसभा चुनाव के लिए जनता का क्या मूड है।
यह जानने के लिए बंसल न्यूज ने लोगों की राय जानी। जानिए क्या है भोजपुर विधानसभा सीट के वोटरों की राय…
वोटरों की अपनी-अपनी राय
भोजपुर विधानसभा सीट के अलग-अलग क्षेत्रों के वोटरों ने अपनी अलग-अलग राय दी। कुछ ने कहा बीजेपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, तो कुछ का कहना है कि गरीबों के लिए कांग्रेस अच्छा काम करती थी।
हालांकि, लोगों का कहना है कि भोजपुर बहुत बदल गया। यहां काफी अच्छे काम किए गए हैं। अभी जो सरकार है, उसी के आने के चांस लग रहे हैं। सरकार गरीबों की मदद कर रही है। काम अच्छा कर रही है।
दूसरी ओर कुछ वोटरों का कहना है कि गरीब लोगों के लिए तो पंजे वाली सरकार ही अच्छी है, लेकिन अब तो आ ही नहीं रहे तो क्या काम करेंगे।
दोनों पार्टियां एक जैसा काम करती हैं
आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों का मानना है कि भोजपुर विस में राजेश पटेल और सुरेंद्र पटवा का बीच मुकाबला हो सकता है।
हालांकि, यहां का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर भी होगा। लोगों ने कहा कि हवा बीजेपी की चल रही है। दौर भी बीजेपी का ही है। सरकार ने अच्छा काम किया है। सड़क भी बनवा दी है।
दोनों ही पार्टियां एक जैसा काम करती हैं, लेकिन कमलनाथ से शिवराज अच्छे हैं।
बीजेपी के झूठे वादे अच्छे लगते हैं
भोजपुर विधानसभा सीट के कुछ वोटरों ने कहा कि बीजेपी की सरकार विदिशा, सीहोर और बुधनी में अच्छा काम करती है, लेकिन भोजपुर में नहीं करती। फिर भी यहां जीतना तो उसे ही है। क्षेत्र तो बीजेपी का ही है।
किसानों ने कहा कि डूब में आए कुछ किसानों को तो मुआवजा ही नहीं मिला। फिर भी वोट बीजेपी को ही देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी के झूठे वादे अच्छे लगते हैं।
वोटरों की मांग और शिकायत
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों का कहना है कि भोजपुर मंदिर में भी उज्जैन के श्री महाकाल लोक की ही तरह विकास होना चाहिए। यहां श्रद्धालुओं को रुकने के लिए पार्क और धर्मशाला बनाए जाने चाहिए।
कुछ मजदूर वर्ग के लोगों की शिकायत है कि उन्हें मजदूरी नहीं मिल पाती। सरकार द्वारा जो 5-6 किलो अनाज मिल रहा है वह कम पड़ जाता है। इतने में काम नहीं चलता।
कुछ लोगों की शिकायत है कि नाली नहीं बन रही है। सड़कों पर कीचड़ मच रहा है। काम तो हुआ है, लेकिन गांव का कीचड़ नहीं मिट रहा है।
यह भी पढ़ें-
MP Elections 2023: भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…
MP Elections 2023: चुनाव को लेकर यह है छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट की जनता का मूड
MP Elections 2023: श्योपुर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
MP Elections 2023: एमपी चुनाव 2023 के दिग्गज, जानिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में खास बातें
MP Elections 2023: बड़ी खबर! MP BJP के 39 प्रत्याशियों की सूची जारी, 26 नए चेहरों को दिया मौका
mp elections 2023, about bhojpur assembly seat elections, about bhojpur assembly, bhojpur assembly seat, bhojpur assembly election,