MP Election Voting Update: गजब है बालाघाट, आदिवासी इलाके में रिकॉर्ड मतदान, दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

MP Election Voting Update: मतदान के महायज्ञ में बालाघाट के आदिवासी इलाके से बंपर वोटिंग की सूचना है। कई पोलिंग बूथ पर रिकॉर्ड मतदान हुआ है।

MP Election Voting Update: गजब है बालाघाट, आदिवासी इलाके में रिकॉर्ड मतदान, दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

MP Election Voting Update: मध्य प्रदेश में आज सभी 230 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो 6 बजे चलेगा। इसके अलावा नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बिछिया विधानसभा क्षेत्र के 47 केंद्र, मंडला 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 पोलिंग बूथ केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी।

मतदान के महायज्ञ में प्रदेश के बालाघाट के आदिवासी इलाके से बंपर वोटिंग की सूचना है। बैहर इलाके के कई पोलिंग बूथ पर रिकॉर्ड मतदान हुआ है।

आदिवासी इलाके में बंपर वोटिंग

बालाघाट की नक्सल प्रभावित विधानसभा 108- बैहर के अति नक्सल क्षेत्र के नये मतदान केंद्र जिन पर पहली बार मतदान हुआ उनमें मतदाताओं में काफ़ी उत्साह दिखा जिनके वोटिंग की जानकारी-

दुगलई पोलिंग बूथ- 99% सिर्फ़ 1 वोट शेष

मांडवा- 86 %

रंजना- 87%

कोमू - 87 %

लोटना- 87 %

3 बजे बंद हो जाएगी वोटिंग

बता दें कि बालाघाट के दुगलई पोलिंग बूथ 99% वोटिंग हो चुकी है। अब केवल 1 वोट डालना बाकी है। यदि यह वोट भी पड़ जाता है, तो यहां शत-प्रतिशत वोटिंग का रिकॉर्ड बन जाएगा।

बता दें, रंजना, कोमू और लोटना पोलिंग बूथों पर 87% वोट डाले जा चुके हैं। वहीं, मांडवा पोलिंग बूथ पर 86 % वोटिंग की सूचना है। गौरतलब है कि यहां मतदान की समय सीमा 3 बजे तक ही है। यूं तो यह काफी चौंकाने वाली खबर है, लेकिन यहां केवल 42 वोटर्स बताए जा रहे हैं।

सोनेवानी केंद्र पर 100% वोटिंग

प्रदेश में सबसे कम मतदाता वाले पोलिंग सेंटर क्रमांक-53 सोनेवानी में दोपहर 1 बजे 100% वोटिंग हो गई है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस दुर्गम केंद्र में कुल 42 मतदाता हैं। जिसमें 26 महिलाएं, 16 पुरुष वोटर हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: बिग ब्रेकिंग, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी, एक घायल

​बिग ब्रेकिंग, चुनाव से पहले “सलमान खान” की मौत!

CG Phase 2 Update: महिला कर्मियों ने संभाल मोर्चा, रायपुर उत्तर सीट के सभी केन्द्रों पर तैनात है महिला कर्मी

मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article