MP Election Update: एमपी के दिग्गजों में BJP से CM शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, तो कांग्रेस से कमलनाथ ने जीते, जानिए, कौन आगे-कौन पीछे ?

MP Election Update: बुधनी सीट से सीएम शिवराज 13 हजार 500 वोटों से तो वहीं छिंदवाड़ा 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

MP Election Update: एमपी के दिग्गजों में BJP से CM शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, तो कांग्रेस से कमलनाथ ने जीते, जानिए, कौन आगे-कौन पीछे ?

MP Election 2023 Result Live Update: एमपी में विधानसभा चुनाव के नतीजों के अंतिम रुझान आखिरी दौर में है। एमपी के दिग्गजों में BJP से CM शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, तो कांग्रेस से कमलनाथ ने जीते हैं, जबकि सुरखी सीट से बीजेपी के गोंविद सिंह राजपूत 2200 वोट से आगे चल रहे हैं। चलिए जानते हैं जानिए, कौन आगे-कौन पीछे ?

गुना में बमोरी विधानसभा सीट पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस के ऋषि अग्रवाल से 14631 वोटों से पीछे.

सुबह : 02.10 PM

रहली से गोपाल भार्गव की नौंवी बार जीत, 50 हजार से ज्यादा के अंतर से जीते भार्गव

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731220323993809117

कांग्रेस के ये दिग्गज आगे

पीसीसी चीफ कमलनाथ

जयवर्धन सिंह

प्रद्युन्न सिंह तोमर

कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा जीते

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731277165172265230

कांग्रेस के ये दिग्गज पीछे

छह बार के विधायक केपी सिंह हारे

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

राऊ से से जीतू पटवारी हारे

पवई से मुकेश नायक पीछे

खातेगांव से दीपक जोशी पीछे

गंधवानी से उमंग सिंगार

नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह

पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह

बीजेपी के ये दिग्गज पीछे

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार की कगार पर

मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मोहन यादव

कमल पटेल

महेंद्र सिंह सिसोदिया

ग्वालियर ग्रामीण से BJP प्रत्याशी बागवानी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा चुनाव हार गए हैं।

सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह हारे

MP Election Update, election 2023, shivraj sing chouham, kamal nath, mp breaking news, mp famous leader

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article