MP Election: दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के मतदान के लिए घर-घर पहुंच रही टीम, 7 विधानसभा में डाले जाएंगे इतने वोट

दिव्यांगों और बुजुर्गों जिनकी उम्र 80 वर्ष या इससे अधिक है और मतदान केंद्र तक नहीं पहुँच सकते हैं, इन सबके लिए इस बार निर्वाचन आयोग में पोस्टल बैलट की शुरुआत की गई है।

MP Election: दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के मतदान के लिए घर-घर पहुंच रही टीम, 7 विधानसभा में डाले जाएंगे इतने वोट

MP Election 2023: उज्जैन जिले की सभी विधानसभाओं में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के वोटिंग का काम आज यानि सोमवार से शुरू हो गया है। ऐसे दिव्यांगों और बुजुर्गों जिनकी उम्र 80 वर्ष या इससे अधिक है और मतदान केंद्र तक नहीं पहुँच सकते हैं, इन सबके लिए इस बार निर्वाचन आयोग में पोस्टल बैलट की शुरुआत की गई है।

और आज घर पर ही इन्हें वोट करने के लिए निर्वाचन टीम घर-घर पहुंचकर कर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवा रही है।

निर्वाचन आयोग कराएगी वोट

बता दें इसके अंतर्गत अब इन बुजुर्ग मतदाताओं के पास निर्वाचन आयोग की टीम पहुंचेगी और पोस्टल बैलट से वोट कराएगी। निर्वाचन आयोग ने पहले ही 7 विधानसभा में ऐसे सभी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से वोट करने के लिए अपील कर ली थी और उनका पंजीयन भी शुरू कर दिया था।

इतने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता आए सामने

इस सर्वे में जिले की 7 विधानसभा में 1807 ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता सामने आए जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं। ऐसे सभी मतदाताओं से वोटिंग कराने के लिए आज निर्वाचन आयोग ने टीम भेज दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह कवचे ने बताया इन सभी मतदाताओं से पोस्टल बैलट से मतदान कराया जाएगा। सभी को पोस्टल बैलट मतदाताओं की संख्या के आधार पर दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: महिला ने बनाए Parle-G बिस्किट के पकौड़े, वायरल वीडियो देख यूजर्स हुए नाराज़

Exam Advice: इन नियमों के साथ करें परीक्षा की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका महामुकाबले में कैसी होगी टीम, पिच और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

Success Story of an IAS Officer: मां करती थी मजदूरी, बेटी को पढ़ाया, दिव्या पहले UPSC पास कर बनीं IPS और फिर IAS

Mulethi Benefits: सर्दियों की इन सात बीमारियों के लिए रामबाण है मुलेठी, ऐसे करें उपयोग

MP Election 2023, MP Election, Election 2023, Madhya Pradesh Election, उज्जैन, Voting Of Disabled And Elder Voters, पोस्टल बैलट, Postal Ballot, vote, Election News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article