MP Election Result 2023: किसके साथ मालवा-निमाड़? किसान-आदिवासी हैं अहम फैक्टर

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत का सेंटर भले ही राजधानी भोपाल हो, लेकिन सत्ता तक पहुंचने का सेंटर, मालवा-निमाड़ कहलाता है।

MP Election Result 2023: किसके साथ मालवा-निमाड़? किसान-आदिवासी हैं अहम फैक्टर

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत का सेंटर भले ही राजधानी भोपाल हो, लेकिन सत्ता तक पहुंचने का सेंटर, मालवा-निमाड़ कहलाता है। 66 सीटों वाले प्रदेश के सबसे बड़े इलाके का इस बार क्या जनादेश है।

सत्ता की चाबी कहलाता है इलाका

मालवा-निमाड़ सूबे का वो इलाका जो सत्ता की चाबी कहलाता है। एमपी के इस इलाके ने जिसका भी साथ दिया उसे सत्ता हासिल करने से कोई नहीं रोक सका। आर्थिक राजधानी समेत ग्रामीण और आदिवासी इलाकों को समेटे इस इलाके का क्या जनमत है और चुनाव में मालवा-निमाड़ में क्या कुछ खास रहा चलिए जानते हैं।

क्षेत्र में आते हैं 15 जिले, 66 सीटें

मालवा-निमाड़ में 15 जिले और 66 सीटें आती हैं। यह क्षेत्र किसान और आदिवासी बाहुल्य है। प्रदेश की 47 रिर्जव सीटों में से 22 ST सीटें इसी क्षेत्र में आती हैं। इस बार के चुनाव में इस क्षेत्र में करीब 79 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

नतीजों में किन मुद्दों का दिखेगा असर

चुनाव से पहले ही पार्टियों इस क्षेत्र में विशेष तौर पर सक्रिय नजर आ रहीं थी। वहीं राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी पूरी ताकत इस इलाके में झोंकी है।

बता दें कि इस क्षेत्र से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी गुजर चुकी है। राहुल ने बुरहानपुर से आगर-मालवा तक यात्रा निकली थी।

महाकाल लोक, आदि शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना से लेकर जननायक टंट्या मामा के नाम पर स्टेशन इसी क्षेत्र के दायर में आते हैं जहा ये सब काम हुआ है।

इंदौर में पीएम का रोड शो कर चुक हैं। वहीं  मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी भी अपनी सभा कर चुकी हैं।

साथ ही आपको बता दें कि तीसरी शक्ति के प्रभाव से अब तक मालवा-निमाड़ मुक्त रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस) का असर अब बरकारार है।

2018 चुनाव में कांग्रेस को मिली थी मजबूती

बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले मालवा-निमाड़ ने 2018 चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया। जिसके पीछे किसान आंदोलन और आदिवासी फैक्टर सबसे अहम रहा था। अबकी बार कांग्रेस को 2018 जैसे ही नतीजे आने की उम्मीद है। तो बीजेपी को अपने गढ़ पर पूरा भरोसा है।

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

बीजेपी-कांग्रेस के इतर इस इलाके की दर्जन भर सीटों पर बागी और निर्दलीय फैक्टर गेमचेंजर साबित हो सकता है। तो वहीं दिग्गजों का मैदान में उतरना और किसान, आदिवासियों और व्यापारियों से भरा मालवा-निमाड़, सत्ता का क्या समीकरण बनाता है। ये 3 दिसंबर को पता चलेगा।

ये भी पढ़ें:

S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Breakfast for Weight Loss: बढ़ता वजन बन गया है परेशानी की वजह, तो वेट लॉस के लिए खाएं ये 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट

Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर

Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

Health Tips: सर्दियों में बढ़ती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें किन लोगों को है खतरा, हो सकता है हार्ट अटैक

मप्र चुनाव परिणाम 2023, मालवा-निमाड़ चुनाव 2023, मप्र न्यूज, मालवा-निमाड़ की सीटें, MP Election Result 2023, Malwa-Nimar Election 2023, MP News, Malwa-Nimar Seats,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article